ख़बरों के अनुसार लखनऊ स्थित जनेश्वर पार्क में प्रदेश का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लहराया गया जिस से प्रेरित होकर बदलापुर के विधायक ओमप्रकाश दुबे के पुत्र व राज्यमंत्री अरूण दुबे ने अपने घर के पास स्थित इन्द्रा चैक पर आज 121 फीट की ऊंचाई पर 15 फीट लम्बा और नौ फीट चैड़ा झण्डा फहराया। भारी बारिश के कारण झण्डा को ऊपर तक ले जाने में एक घंटे से अधिक समय लग गया। लेकिन देश भक्ति की जज्बे के आगे भारी बारिश कुछ नही कर पायी । पानी भीगते हुए हजारो भीड़ तिरंगे के सम्मान भीड़ भारत माता की जयकारे लगाती रही है। जैसे ही झण्डा अपनी ऊंचाई पर पहुंचा तो पूरा इलाक भारत मां के जयकारे से गुंज उठा। उसके बाद वहां पर राष्ट्र गान हुआ। इस मौके पर जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामीने सभा को सम्बोधित करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाईयां देते हुए विधायक बाबा दुबे और उनके पुत्र राज्यमंत्री अरूण दुबे को यह कार्यक्रम करने के लिए मुबारकबाद दिया। कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों छात्र-छात्राओ और स्थानीय जनता को धन्यवाद विधायक बाबा दुबे ने दिया। 121 फीट की ऊंचाई पर झण्डा लहराये जाने से बदलापुर की जनता का सीना फक्र से ऊंचा हो गया है।