जौनपुर । जिले में लोगो को यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए मंगलवार से एक माह तक चलने वाले यातायात माह का शुभारंभ पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना ने हरी झंडी दिखा कर किया । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यातायात माह के दौरान पुलिस लोगो को सुरक्षित चलने के लिए यातायात नियमो व् संकेतो के बारे में बताएगी ,ताकि लोग जागरुक होकर यातायात नियमो का पालन करते हुए सुरिक्षत चलें । उन्होंने कहा कि इस दौरान यातायात पुलिस जिले के विद्यालयों में जाकर बच्चो को यातायात के नियमो के बारे में बतायेगें । यातायात माह की शरुआत के बाद जिले की यातायात नियमो व् संकेतों की जानकारी देने के लिए नगर में प्रभातफेरी निकाली । यातायात के पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं सीओ सिटी अमित कुमार राय ने इस दौरान लोगो को यातायात नियमो के बारे में जानकारी दी ।