Quantcast
Channel: हमारा जौनपुर हमारा गौरव हमारी पहचान
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

विधानसभा चुनाव 2017 में आप सब जाति,धर्म से ऊपर हटकर अच्छे प्रत्यासी को जिताये : राम नाईक

$
0
0
जौनपुर। महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश  राम नाईक आज दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ सभागार में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिये। महामहिम ने बताया कि जौनपुर दीवानी बार का इतिहास बहुत ही पुराना है। स्व0 संतोषी बाबू के प्रति आप सबके हृदय में कितना प्रेम है यह इस बात से सिद्ध होता है कि इतने विलम्ब से आने के बाद भी आपसब सभागार में उपस्थित है। विलम्ब से आने के लिए खेद भी व्यक्त किया। राज्यपाल ने कहा कि आपके ज्ञापन के लिएं प्रदेश सरकार,केन्द्र सरकार एवं मा0 उच्च न्यायालय से कार्य कराने हेतु सेतु का काम करेगे। देश को स्वतंत्र कराने में अधिवक्ताओं का विशेष योगदान रहा। उन्होंने बताया कि पांच बार सांसद रहने के कारण कार्यपालिका का भी मुझे अनुभव प्राप्त है। सर्वप्रथम मेरे द्वारा दूरदर्शन पर प्रश्नकाल शुरू कराया गया था। न्याय प्राप्त करने की अपेक्षा से आम आदमी न्यायालय आता है, विलम्ब से न्याय मिलने से आम आदमी को परेशानी होती है। उन्होंने न्यायिक अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं से अपील किया कि आम आदमी को त्वरित न्याय दिलाने में सहायक बने। उन्होंने बताया कि देश की सर्वोच्च न्यायालय से लेकर जिले की न्यायालय तक लगभग 50 प्रतिशत पद खाली रह रहे है। उन्होंने अपेक्षा किया कि विधानसभा चुनाव 2017 होने जा रही है। आप सब जाति,धर्म से ऊपर हटकर अच्छे प्रत्यासी को जिताये जिससे एक अच्छी सरकार बन सके।  पदेश में लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में 60 प्रतिशत से कम ही मतदान करते है शतप्रतिशत मतदाता भाग नही लेते है।  उन्होंने बताया कि 82 वर्ष की उम्र में मेरे द्वारा अपने जीवन के अनुभव के रूप में ‘‘ चरैय्वेति ‘‘ पुस्तक का प्रकाशन कराया गया है जिसमें मनुष्य को हमेशा चलते रहना चाहिए क्योंकि मनुष्य के बैठने से उसकी भाग्य भी बैठ जाती है और सोने से सो जाती है। मनुष्य को मधुमक्खी की तरह रस तथा सूर्य की तरह प्रकाश विखेरते रहना चाहिए। इससे पूर्व सभागार में उपस्थित अधिवक्ताओं एवं छात्राओं द्वारा वन्देमातरम् गीत प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात दीप प्रज्वलित कर स्व0 संतोष लाल श्रीवास्तव उर्फ संतोषी बाबू के चित्र पर महामहिम द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी। महामहिम को दीवानी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह,मंत्री अनिल सिंह कप्तान, बार कौंसिल के चेयरमैन अनिल प्रताप सिंह, जनपद न्यायाधीश नन्दलाल द्वारा बुके एवं स्मृतिचिन्ह देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर दीवानी बार के पूर्व अध्यक्ष पं0 सुरेशचन्द्र मिश्रा, आदित्य नारायण मिश्रा, प्रेमप्रकाश मिश्र, तेजबहादुर सिंह, आर0पी0सिंह, राजेश श्रीवास्तव उर्फ बच्चा भइया सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं ने महामहिम सहित अन्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। दीवानी बार के पूर्व अध्यक्ष पं0 सुरेशचन्द्र मिश्रा, आदित्य नारायण मिश्रा, प्रेमप्रकाश मिश्र, तेजबहादुर सिंह, आर0पी0सिंह, एडवोकेट कामरेड जयप्रकाश सिंह, डॉ0 दिलीप सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार श्रीवास्तव, बी0डी0सिंह, अरूण कुमार प्रजापति, अरूण पाठक, श्रीप्रकाश उपाध्याय, इन्द्रजीत पाल, अपर जनपद न्यायाधीश वुद्धिराम यादव सहित अन्य अधिवक्ताओं ने त्वरित न्याय कार्यपालिका, विधायिका, न्यायपालिका विषय पर अपने-अपने बहुमूल्य विचार व्यक्त करते हुए इसमें आने वाली समस्याओं एवं वादकारियों के हितों के बारे में विस्तार से बताया। पूर्व दीवानी बार के अध्यक्ष तेजबहादुर सिंह ने महामहिम को एक ज्ञापन भी दिया। 


 सभी के प्रति आभार दीवानी बार के अध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह ने दिया। कार्यक्रम का र्सफल संचालन महामंत्री अनिल सिंह कप्तान ने किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना, अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कमलेश दीक्षित, नगर मजिस्ट्रेट रत्नाकर मिश्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अमित कुमार राय, समशेर बहादुर सिंह, डा0 आर0एन0त्रिपाठी, सहित भारी मात्रा में पुलिस ,प्रशानिक अधिकारी, न्यायिक अधिकारी,दीवानी अधिवक्तागण उपस्थित रहे।                      


 Admin and Founder 
S.M.Masoom
Cont:9452060283

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>