Quantcast
Channel: हमारा जौनपुर हमारा गौरव हमारी पहचान
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

वेबसाइट पर ‘लाइक’ के नाम पे 3700 करोड़ का घोटाला "लाइक स्कैम "

$
0
0

"लाइक पे मत जाओ अपनी अकल लगाओ "

सोशल मीडिया पे वेबसाइट पेज इत्यादि पे लाइक की बड़ी डिमांड है और हर कोई चाहता है की उसके पेज को ,उसके विडियो को अधिक से अधिक लोग लाइक करें जिस से वो यह बता सके की उसका पेज या उसका विडियो कितना पोपुलर है ? कभी लाइक से उस  पेज या विडियो की पॉपुलैरिटी को आंकना सही हुआ करता था लेकिन आज जो ३७०० करोड़ का घोटाला पकड़ा गया उसे देख के यह समझ में आता है की यह लाइक का खेल भी एक धोका है |

अब जब लाइक से ही किसी पेज या वायरल विडियो की पॉपुलैरिटी को आँका जाता है तो यह जालसाजों की नज़र से कैसे बच सकता था|

न्यूज 18 इंडियाके मुताबिक, उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने सोशल ट्रेडिंग के नाम पर लगभग 3700 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े का खुलासा किया है. इस मामले में एसटीएफ ने कंपनी के मालिक अभिनव मित्तल सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही कंपनी का खाता भी सीज कर दिया है, जिसमें लगभग 500 करोड़ रुपए की राशि बताई जा रही है|

कंप्यूटर पर बैठे-बैठे बस क्लिक कर पैसा कमाइए. ऐसी स्कीम आपने भी सुनी होगी. पुलिस ने ऐसी ही स्कीम का भंडाफोड़ किया है कि जिसके जरिए लोगों को माउस से एक क्लिक से 5 रुपए और फुल टाइम धंधा कर हजारों रुपए कमाने का लालच देकर चूना लगाया जा रहा था. हैरानी की बात यह है कि इस कंपनी के ग्राहकों की संख्या 100-200 या फिर 1000-2000 नहीं, बल्कि साढ़े 6 लाख है|

जब ये स्कीम शुरु की गई तो शुरूआत में कुछ लोगों को पैसे वापस भी किये गए. जब लोगों के पास पैसे वापस आने लगे तो लोगों को लगा कि कंपनी फ्रॉड नहीं है. अब लोगों ने अपने जानने वालों को इस स्कीम के बारे में बताना शुरु किया. देखते ही देखते तकरीबन 7 लाख लोग इस कंपनी से जुड गए. शुरु में सबके पास पैसे आये. लेकिन धीरे-धीरे पैसे आने का सिलसिला बंद होने लगा.जब जांच की गई तो पता चला कि जो पेज लॉगिन के लिए दिया जाता था यो तो वो गलत यूआरएल होते थे या फिर आपस में मेंबर्स को ही एक दूसरे को लाइक करवा दिया जाता था. साल 2011 में कंपनी का सालाना टर्नओवर मात्र 1 लाख रुपये था और साल 2016 में ये टर्नओवर 37 अरब रुपये तक पहुंच गया|

अब अगर इंनके 6 लाख मेम्बर एक दुसरे का ही पेज लाइक कर दें तो कितने लाइक मिल जायेंगे आब खुद अंदाज़ लगा सकते हैं जबकि इनके पेज पे आने वाला कोई नहीं होगा सब फर्जी लाइक ही होंगे | इसी तरह अधिक लाइक के नाम पे लोगों को धोका दिया जाता है और यह भ्रम फैलाया जाता है की उनके विडियो और पेज को अधिक से अधिक लाइक करने वाले देखने वाले हैं |


बीबीसी पे पढ़िए अधिक डिटेल
इसे देख के कहना ही पड़ेगा "लाइक पे मत जाओ अपनी अकल लगाओ "



 Admin and Founder 
S.M.Masoom
Cont:9452060283

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>