जौनपुर। जिले की भाजपा नेत्री डा0 रंजना सिंह को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (BJYM) की सांस्कृतिक समिति का राष्ट्रीय सह संयोजक बनाया गया है | रंजना सिंह ने प्रदेश नेतृत्व व् पूनम महाजन जी को धन्यवाद कहा | रंजना सिंह सुजानगंज थाना क्षेत्र के सोनहिता गांव की मूल निवासी है। उनकी शैक्षिक योग्यता एमए एलएलबी पीएचडी है। रंजना सिंह छात्र जीवन से ही राजनीत में कदम रख दिया था। डा0 रंजना सन् 2004 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ग्रहण किया था और वहाँ से जो उनके क़दम आगे बढे तो बढ़ते ही गए |