Quantcast
Channel: हमारा जौनपुर हमारा गौरव हमारी पहचान
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

जौनपुर के कुछ मशहूर हनुमान मंदिर

$
0
0



विजय थुआ महावीर मंदिर
जौनपुर शहर से करीब 65 किमी  दूर सीमावर्ती कस्बा सूरापुर (सुल्तानपुर जनपद) के पास हनुमान जी का भव्य मंदिर विजेथुआ महावीरन के नाम से प्रसिद्ध है.यह पौराणिक स्थल के रूप में मान्य है.कहा जाता है कि संजीवनी बूटी लेने जा रहे हनुमान जी को रोकने के लिए रावण द्वारा भेजे गये कालनेमि का हनुमान जी ने यहीं वध किया था.मंदिर के बगल में मकरी कुण्ड है जहां मकरी रूपी शापित अप्सरा को हनुमान जी के हाथों निर्वाण प्राप्त हुआ था.इसे सिद्ध स्थल की मान्यता है और यहां मंगलवार,शनिवार,बुढवा मंगल आदि अवसरों पर भारी भीड़ होती है |

बावन बियर हनुमान मंदिर बलुआ घाट जौनपुर

जौनपुर शहर में मानिक चौक-बलुआघाट बाईपास रोड पर बावनवीर हनुमान मंदिर के प्रवेश द्वार पर स्थापित विशाल प्रतिमा लोगों का ध्यान खींचती है.अब आस-पास के लोग इस विशाल हनुमान प्रतिमा का जिक्र अपने घर की लोकेशन बताने में करने लगे हैं.प्रतिमा की ऊँचाई लगभग 28 फुट है.|

बड़े हनुमान मंदिर

'बड़े हनुमान मंदिर'के नाम से प्रसिद्ध यह मंदिर शहर के बलुआ घाट क्षेत्र में है.इस प्राचीन मंदिर का नवनिर्माण उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री पं0 कमलापति त्रिपाठी के संरक्षण एवं आर्थिक सहयोग से हुआ था.नवनिर्माण का शिलान्यास 8 अप्रैल 1968 को उन्हीं के हाथों से हुआ था

पंचमुखी हनुमान मंदिर गुलर घाट जौनपुर

जौनपुर शहर स्थित गूलर घाट पर प्राचीन रामजानकी मंदिर में पंचमुखी हनुमान की प्रतिमा स्थापित है.जनपद में अपने तरह की यह अकेली प्रतिमा बतायी जाती है.आस्थावान लोगों में इसकी काफी मान्यता है.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

Trending Articles