Quantcast
Channel: हमारा जौनपुर हमारा गौरव हमारी पहचान
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

सरकारी कार्यालयों में बायोमेट्रिक प्रणाली सहित सीसीटीवी लगे |जिलाधिकारी डा. बलकार सिंह

$
0
0
जौनपुर। जिलाधिकारी डा. बलकार सिंह ने बताया कि जनपद के विभिन्न कार्यालयों में अधिकांश अधिकारी/कर्मचारी प्रायः बिलम्ब से कार्यालय में उपस्थित होते हैं जिससे राजकीय कार्य प्रभावित होता है। सरकारी कार्यों के समयबद्ध निष्पादन एवं कार्य की गुणवत्ता बनाये रखने हेतु विभिन्न कार्यालयों/न्यायालयों में अधिकारियों/कर्मचारियों की सममय उपस्थिति सुनिश्चित कराये जाने हेतु बायोमेट्रिक प्रणाली की स्थापना एवं अधिकाधिक सीसीटीवी कैमरों का प्रयोग किये जाने की आवश्यकता है। 
जिलाधिकारी डा. बलकार सिंह
उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में मण्डलायुक्त वाराणसी द्वारा भी जिला, तहसील, ब्लाक मुख्यालय सहित अन्य कार्यालयों में उक्त व्यवस्था यथाशीघ्र पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने कार्यालयों में बायोमेट्रिक प्रणाली सहित सीसीटीवी कैमरों की स्थापना के सम्बन्ध में यथाशीघ्र कार्यवाही पूर्ण कराकर संचालित कराया जाना सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि उक्त निर्देश का प्राथमिकता स्तर पर अनुपालन सुनिश्चित कराते हुये कृत कार्यवाही से अवगत भी करायें।
 Admin and Founder 
S.M.Masoom
Cont:9452060283

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>