`मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने अचल कुमार को चार्ज सौंपा। मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने रिटायर होने पे गुरुवार ६ जुलाई २०१७ को अपना चार्ज 64 वर्षीय अचल कुमार ज्योति को सौंप दिया और इसी के साथ अपने पद की शपथ अचल कुमार ज्योति ने ली | ज्योति भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1975 बैच के गुजरात कैडर के अधिकारी हैं इनका कार्यकाल 6 जुलाई 2017 से शुरु होकर 22 जनवरी 2018 को खत्म होगा। अचल कुमार ज्योति का कार्यकाल करीब 6 महीने रहेगा और इनके ही निर्देशन में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव होगा।