Quantcast
Channel: हमारा जौनपुर हमारा गौरव हमारी पहचान
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

तरुण मित्र अखबार के संपादक योगेन्द्र विश्वकर्मा से एक बात चीत |

$
0
0
८ अक्टूबर १९७८ में शुरू किये गए अखबार के संपादक जौनपुर निवासी योगेन्द्र विश्वकर्मा  जौनपुर की एक जानी मानी प्रतिभा हैं और पत्रकारिता इन्हें विरासत में मिली है | योगेन्द्र जी ने बताया कि तरुणमित्र अखबार की शुरुआत उनके पिताजी ने की थी और उन्होंने पत्रकारिता की बारीकिय अपने पिताजी से ही सीखी और साथ साथ पढाई भी करते रहे | आज तरुण मित्र अखबार ५७ जिलों में एक साथ छपता है और इसकी विशेषता यह है की जो खबर लखनऊ में छपती है वो पूरे ५७ जिलों में आप को मिल जायगी | 
 https://www.facebook.com/smmasoomjaunpur/
योगेन्द्र विश्वकर्मा  जी से जब पूछा  गया की प्रिंट मीडिया का क्या भविष्य है तो उनका कहना था इसका भविष्य अन्धकार मय है क्यूँ की 3 रूपए का अखबार जो बिकता है उसकी लागत  आती है १० रूपए और इस अंतर को पूरा करना पड़ता है विज्ञापन से जिसके कारन पत्रकारिता का स्तर अक्सर गिरता दिखाई देता है |

योगेन्द्र जी का मानना है की आज का युवा अख़बारों को कम और इन्टरनेट पे खबरें पढना अधिक पसंद करता है और साथ साथ विडियो की तरफ उसका रुझान बढ़ता नज़र आ रहा है |



जौनपुर निवासी योगेन्द्र जी का कहना है की जौनपुर पर्यटक स्थल घोषित हो और इसे उसका उचित स्थान मिले इसके लिए केवल मीडिया की आवाज़ काफी नहीं बल्कि इसकी कोशिश राजनैतिक प्लेट फॉर्म  से की जानी चाहिए और जौनपुर से निकले नेताओं को इसके लिए कोशिश करनी पड़ेगी तब कहीं जा के जौनपुर को उसका उचित स्थान मिलेगा और पर्यटक स्थल घोषित होगा |

अंत में योगेद्र जी ने यह कह ही दिया की प्रतिभाशाली और ज्ञानियों का शहर जौनपुर आज अपने ही प्रतिभाशाली लोगों से खाली है और मजबूरी में लोग यहाँ से बहार जाने को मजबूर होते हैं |

हमारा जौनपुर आशा करता है की योगेन्द्र जी का सहयोग हम सब के साथ बना रहेगा |

एस एम् मासूम 


सुनिए तरुण  मित्र अखबार के संपादक योगेन्द्र विश्वकर्मा की पूरी  बात चीत | 



 Admin and Founder 
S.M.Masoom
Cont:9452060283

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>