पिछले सप्ताह आप को सैर करवाई गयी थी जौनपुर शिराज़ ए हिंद के गोमती तट पर स्थित पुराने किले कि जिसका र्निमाण फिरोज शाह ने 1362 में कराया था.शाही पुल से गोमती नदी का नज़ारा करवाने के बाद आप को अबले चलते हैं, कुछ बहुत ही मशहूर ऐतिहासिक स्थलों कि सैर पे.
![atalaaaa atalaaaa]()
![atala5 atala5]()
![8611 8611]()
अटाला मस्जिद : अटाला मस्जिद का निर्माण कार्य 1377 में शुरू हुआ था जो 1408 में जाकर इब्राहिम शर्की के शासनकाल में पूरा हुआ। यह मस्जिद शर्की वास्तुशिल्प के प्रारंभिक और सबसे बेहतरीन उदाहरणों में एक है। मस्जिद की सबसे प्रमुख विशेषता इसके अग्रभाग में उठा हुआ प्रार्थना कक्ष है। मस्जिद के तीन तोरण द्वार हैं जिनमें सुंदर सजावट की गई है। बीच का तोरण द्वार सबसे ऊंचा है और इसकी लंबाई 23 मीटर है..
यह मस्जिद सुबह ७:३० से शाम ८:३० तक खुली रहती है और इसमें आज भी "मदरसा दीन दुनिया "चलाया जा रहा है. अटला मस्जिद कि पुरानी तस्वीरों को यहाँ देखाजा सकता है.

