$ 0 0 एल्स्ट्रोमीरियापौधे लगाने का समयअक्तूबररोपण सामग्री राइज़ोमनवंबर-दिसंबरसामान्य पौधों की देखभाल जिसमें पानी देना व खरपतवार निकालना शामिल हैं|जनवरी-फरवरीपौधों को सहारा देना (नेट या सुतलियों से)मार्च-अप्रैल फूल आने का समय (पहला फ्लश)मईसामान्य देखभालजून-जुलाईफूल आने का समय (दूसरा फ्लश)अगस्त-सितम्बरसामान्य देखभालएस्टर (चाइना एस्टर)मार्च नर्सरी के लिए बीज डालने का समयअप्रैलपौध को खेतों या क्यारियों में लगानामई शीर्ष नोचनजूनपौधों को सहारा देनाजुलाई – अगस्तफूल आने का समयसितम्बरबीज बनने का समयअक्तूबर बीज को इकट्ठा करना, सुखां एवं भण्डारणकारनेशनजनवरीखेतों में कटिंग से तैयार किए गए पौधे लगानाफरवरीपानी एवं गुड़ाई करनामार्चपहली बार शीर्ष नोचन एवं खाद देना (लिक्विड)अप्रैलपहली बार सहारा देना (स्टेकिंग)मईदूसरी बार नोचनजूनसहारा देना एवं बेकार की डंडियाँ हटानाजुलाईबेकार की डंडियाँ/शूट हटाना एवं फूल आनाअगस्तफूल आनासितम्बर-अक्तूबर‘मदर ब्लाक’ अथवा उन पौधों की देखभाल करना जिसमे से कटिंग निकालनी हो|उसमें खाद-पानी, निराई-गुड़ाई तथा गोबर मिलाना|नवंबरइस ब्लाक से कटिंग लेकर जड़े बनाने के लिए लगाना|दिसंबरपौधों (कटिंग से तैयार) को खेतों में लगाना|गुलदाऊदीजनवरी – अप्रैल मदर ब्लाक/ स्टाक प्लांट अथवा वे पौधें जिनमे से कटिंग निकालनी हो,की अच्छी तरह से देखभाल करना जैसे खाद, पानी, गोबर तथा निराई-गुड़ाई|मईइन पौधों में से कटिंग लेकर जड़े बनाने के लिए डालना|जूनखेतों में लगाना (जड़ वाले पौधों को) |जुलाईशीर्ष नोचनअगस्तबेकार की शाखाए निकालना|सितम्बरसहारा देंना एवं अवांछित फूलों की कलियों को निकालना|अक्तूबरअवांछित कलियों को निकालना एवं फूल आने का समय|नवंबर फूल आने का समयदिसंबरमदर ब्लाक की देखभाल|जरबेराजनवरी पानी देना एवं खरपतवार निकालना|फरवरीफर्टिगेशन अर्थात तरल खाद देना एवं व्हाईट फ्लाई के लिए स्टिकी मैट लगाना|मार्च-अप्रैल फूल आने का समयमई-जून तरल खाद एवं फूल आने का समय|जुलाई-अगस्तपुराने पौधों का विभाजनसितम्बरनए पौधे लगाने का समयअक्तूबरपानी एवं निराई-गुड़ाई करनानवंबर-दिसंबरव्हाईट फ्लाई के लिए स्टिकी मैट लगाना एवं सामान्य देखभाल|ग्लैडियोलसफरवरीमध्य पर्वतीय क्षेत्रों में कॉर्म को खेतों में लगाना|मार्च कार्म का खेतों में अंकुरण/फुटावअप्रैल पानी देना एवं खरपतवार निकालनामईमिटटी चढानाजूनबांस की खरपचियों से सहारा देनाजुलाई-अगस्तफूल आने का समयसितम्बरखरपतवार निकालनाअक्तूबरपानी देना बंद करें|नवम्बरखेतों में से कार्म/घनकन्द को उखाड़नादिसंबर-जनवरीघनकंदों का 4 डिग्री से.तापमान पर भंडारण |लिलियम (एशियाटिक एवं ओरिएन्टल लिलियम)जनवरीपौधों की निराई-गुड़ाईफरवरीखाद देनामार्चसहारा देनाअप्रैल सामान्य देखभालमई – जून फूल आने का समयजुलाईखरपतवार निकालनाअगस्तबल्बों को खेतों से उखाड़नासितम्बर-अक्तूबर बल्ब का कोल्ड स्टोर में भंडारणनवंबरबल्ब को खेतों में लगाने का समयदिसंबरबल्ब का खेतों में अंकुरणगेंदामार्चबीजों को नर्सरी में डालना(फूल वाली फसल लेने के लिए)अप्रैलपौधों को खेतों में लगानामईशीर्ष नोचनजूनसहारा देना एवं बीजोत्पादन के लिए नई नर्सरी डालना|जुलाईसामान्य देखभाल एवं उपरोकत तैयार पौध को खेतों में लगाना|अगस्त-सितम्बर फूल आने का समयनवम्बरबीजोत्पादन के लिए जून में बीजी गई फसल का बीज एकत्रित करना|नरगिस / डैफोडिलजनवरी-फरवरीसामान्य देखभाल जैसे निराई-गुड़ाई, खरपतवार निकालना इत्यादि|मार्च-अप्रैल फूल आने का समयमईपानी देना बंद करेंजूनबल्बों को उखाड़नाजुलाईबल्बों का भंडारणअगस्त-सितम्बर ------------अक्तूबर: बल्बों को खेतों में लगानानवम्बर-दिसंबर बल्बों का अंकुरणगुलाबसितम्बरचश्मा चढ़ाए पौधे लगाने का समयअक्तूबर-नवम्बरपानी देना, काटना एवं कांट-छांटदिसंबरशाखायें झुकाना एवं बेन्डिंग |पहले साल पौधे का आकार बढ़ने दिया जाता हैं|दूसरे वर्ष मार्च-अप्रैल में फूल आने का समय|मईपौधों को आराम देना एवं कांट-छांट|जून-जुलाईसामान्य देखभालअक्तूबर दूसरी बार फूल आने का समय|पहले बर्ष में पौधे की सामान्य देखभाल करतें हैं जैसे खाद, पानी, निराई-गुड़ाई इत्यादि|पहले वर्ष पौधों से फूल नहीं लेतें