Quantcast
Channel: हमारा जौनपुर हमारा गौरव हमारी पहचान
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

जौनपुर में भी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले के खिलाफ सभी मुसलमानों का प्रदर्शन हुआ |

$
0
0
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि उनका देश येरूशलम को इज़राइल की राजधानी की मान्यता देता है हालांकि अंतरराष्ट्रीय कानून भी विवादों के चलते येरूशलम को राजधानी मानने से बचता आया है| संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अमरीका के यरूशलम को इसराइल की राजधानी का दर्जा देने को रद्द करने की मांग करने वाले प्रस्ताव को पारित कर दिया है| प्रस्ताव में कहा गया है कि यरूशलम की स्थिति को लेकर लिया गया कोई भी निर्णय अमान्य होगा और उसे रद्द किया जाना चाहिए| संयुक्त राष्ट्र के इस गैर बाध्यकारी प्रस्ताव के समर्थन में 128 देशों ने मतदान किया जबकि 35 देश ग़ैर हाज़िर रहे. 9 देशों ने प्रस्ताव के ख़िलाफ़ मतदान किया है| भारत ने भी इस प्रस्ताव के समर्थन में यानी अमरीकी फैसले के ख़िलाफ़ मतदान किया है|


भारत ने शायद इंटरनेशनल पब्लिक ओपिनियन का साथ देना अमरीका के मुकाबले अधिक उचित समझा |यरूशलम को इसराइल की राजधानी का दर्जा देने के अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के फ़ैसले का दुनिया के तमाम देशों ने विरोध किया है और पूरे विश्व के मुसलमानों के अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के प्रति एक आक्रोश देखा गया जिसका इज़हार भारत में ही नहीं पूरे विश्व के मुसलमान कर रहे हैं |

जौनपुर में भी आज जुमा की नमाज़ के बाद सभी मुसलमानों ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप का पुतला फूँका और उसके फैसले के खिलाफ कोतवाली चौराहे पे सड़कों पे उतरे | मरकजी सीरत कमिटी सिटी मजिस्ट्रेट को चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी दिया | उधर अज़ादारी कौंसिल के यूथ फ्रंट के लोगों ने बैतूल मुक़द्दस की बहाली और ट्रम्प के फैसले के खिलाफ आवाज़ उठायी |





 Admin and Founder 
S.M.Masoom
Cont:9452060283

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>