Quantcast
Channel: हमारा जौनपुर हमारा गौरव हमारी पहचान
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

ऊषा मौर्या बनी प्रदेश मंत्री : इसे कहते हैं सोशल मीडिया की ताक़त |

$
0
0
 https://www.youtube.com/payameamn
usha Maurya . photo Sabhar rajesh Srivastav
आज जब खबर सुनी की ऊषा मौर्या को केवल उनकी ज़मीन ही नहीं मिली बल्कि प्रदेश मंत्री पद भी मिल गया तो मेरे मुँह से अचानक निकल पड़ा "इसे कहते हैं सोशल मीडिया की ताक़त " | भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा उत्तर प्रदेश ने आज अपने संगठन की लिस्ट जारी कर दिया है। इस सूची में जौनपुर जिले की उषा मौर्या को प्रदेश मंत्री काशी क्षेत्र की जिम्मेदारी सौपी गयी है।

आज से नौ वर्ष पहले की ही तो बात है जब इस जौनपुर में मैं लोगों को सोशल मीडिया की ताक़त से अवगत करवाता था तो लोग नज़रअंदाज़ कर देते थे | जब लोगों ने मेरी ऐतिहासिक और सामाजिक वेबसाइट हमारा जौनपुर डॉट कॉम की ताक़त को महसूस किया जो २००९ से मैं चला रहा था तो  २०१३ के आते आते जौनपुर के पत्रकारों  ने भी इस बात को  महसूस करना शुरू कर दिया की सोशल मीडिया में ताक़त तो है| एक दिन जौनपुर के पत्रकार जगत के गुरु कहने जाने वाले राजेश जी इस बात के लिए तैयार हो गए की उनकी वेबसाइट मैं बना दूँ और उन्हें इसके हुनर सीखा दूँ और इसी के साथ वजूद में आयी राजेश श्रीवास्तव की न्यूज़ पोर्टल शीराज़ ऐ हिन्द  डॉट कॉम  जिसकी कामयाबी के डंके आज हर तरफ बज रहे हैं | 



जी हाँ यह शीराज़ ऐ हिन्द डॉट कॉम वही न्यूज़ पोर्टल है जिसने शुरू से ही ऊषा मौर्या  के ज़मीनी विवाद को लोगों तक पहुंचाया और  इसी ताक़त के चलते आज ऊषा मौर्या को केवल इन्साफ ही नहीं मिला बल्कि राजनीति  में भी एक सम्मानित स्थान हासिल हुआ | 

मीडिया यानी माध्यम और सोशल मीडिया आज सबसे अधिक देखा पढ़ा और सूना जाने वाला माध्यम है और आज इसकी ताक़त का लोहा बड़े बड़े राजनीति के खिलाड़ी ,उध्द्योगपति इत्यादी मानते हैं | आज सोशल मीडिया का जन जागरण में योगदान इतना महत्वपूर्ण है की इसे नज़रा अंदाज़ नहीं किया जा सकता | पोलियो की दवा पिलाने का अभियान हो, दोहरा मुक्तिकरण का अभियान हो या वोट करेगा जौनपुर जैसे अभियान द्वारा जनता को वोट देने के लिए प्रेरित करना हो सभी जगह सोशल मीडिया ने अपनी कामयाबी के झंडे आज गाड़ दिए हैं | 

आज जब इसकी ताक़त का भरपूर अंदाजा लोगों को हो चुका है तो सामाजिक सरोकारों से जुड़ के काम करने वालों को आगे आना चाहिए और पत्रकारों को भी अपराध की ख़बरों के साथ साथ सकारात्मक समाचारों को भी उचित स्थान देना चाहिए |



 Chat With us on whatsapp
 Admin and Founder 
S.M.Masoom
Cont:9452060283

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>