आल इंडिया स्तर पर होने वाले मेडिकल के इस परीक्षा पास करने वाले ही एमएस अथवा एमडी की डिग्री हासिल कर सकते है। उनकी इस उपलब्धि पर न सिर्फ गांव में खुशी का माहौल है बल्कि जिले में परिवारवालों को बधाई देने वालों का तांता लगा है। गौरतलब हो कि मोहम्मद हसन तनवीर बसपा के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रह चुके है और शिया कालेज ट्रस्ट कमेटी के सचिव भी है और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए वे विगत एक दशक से कार्य कर रहे है ।

Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283