Quantcast
Channel: हमारा जौनपुर हमारा गौरव हमारी पहचान
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

सरकारी एप्स और फोन नंबर्स जो आपके फ़ोन में अवश्य होने चाहिए |

$
0
0
आज हम आपको कुछ ऐसे जरूरी सरकारी एप्स और फोन नंबर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके पास जरूर होने चाहिए.


भारत के वीर- इस मोबाइल एप की मदद से आप शहीद जवानों के परिवार की मदद कर सकते हैं. जिसमें सीआरपीएफ शामिल है.


cVigil- चुनाव आयोग का ये एप है जहां आप चुनाव से जुड़ी हुई कोई भी गलत चीज या घटना के बारे में फास्ट ट्रैक शिकायत कर सकते हैं.


MADAD- विदेश मंत्रालय का एप है. ये उन लोगों के लिए है जो विदेश में रहते हैं. वीजा, पासपोर्ट या डाक्यूमेंट से जुड़ी कोई भी जानकारी लेनी हो तो इस एप का इस्तेमाल करें.


UTS- अनरिसर्वड टिकट को बुक करने के लिए


mPassport- पासपोर्ट से जुड़ी हुई कोई भी जानकारी चाहिए तो इस एप का इस्तेमाल करें.


नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल- जिन छात्रों को स्कॉलरशिप चाहिए उनके लिए.


1091- महिलाओं की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर.


18001201741- BHIM/UPI से जुड़ी हुई जानकारी के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.


Aaykar sETU- इनकम टैक्स और पैन कार्ड के लिए


108- नेशनल डिसास्टर हेल्पलाइन


1909- स्पैम मैसेज को रोकने के लिए


ePathshala- छात्रों और शिक्षकों केलिए जो मोबाइल और कंप्यूटर पर किताब पढ़ना चाहते हैं.


mKavach- वायरस को रोकने के लिए और मोबाइल सिक्योरिटी के लिए.


किसान सुविधा- कृषि से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए एप है.


1947- आधार का टोल फ्री नंबर


1800114949- साइबर सिक्योरिटी की शिकायत के लिए


UMANG-इस एप के तहत कई सरकारी डिपार्टमेंट एक प्लेटफॉर्म के नीचे आते हैं.


57575- पैन कार्ड एप्लिकेशन से जुड़ी हुई जानकारी


वोटर हेल्पलाइन-चुनाव आयोग का एप जहां आप नए वोटर आइडी कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. वहीं वोटिंग लिस्ट में आपका नाम है या नहीं इसे भी चेक कर सकते हैं.


इंक्रेडिबल इंडिया- पर्यटन की जानकारी के लिए


मायस्पीड- इंटरनेट की स्पीड चेक करने के लिए


1098- छोटे बच्चों की मदद के लिए


BHIM- डिजिटली कोई टांजैक्शन करते हैं तो इस एप का इस्तेमाल करें.


Indian Police on Call- सबसे करीब पोलिस स्टेशन कौन सा है इसकी जानकारी मिलती है. वहीं पुलिस स्टेशन से जुड़ी जानकारी भी.


Startup India- सरकार के जरिए शुरू की गई कोई नई पहल के बारे में जानकारी लेने के लिए.


18002581800- पासपोर्ट से जुड़ी कोई भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर


18002666868- इंडियन पोस्ट कस्टमर केयर


DigiLocker- जरूरी कागजात और डाक्यूमेंट को सुरक्षित रखने के लिए डिजिटल लॉकर


mParivahan- ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी से जुड़ी जानकारी के लिए


MyGov- सरकार को कोई आइडिया, फीडबैक या कुछ और जानकारी देने के लिए


1800110001- प्रधानमंत्री धन जन योजना


7738299899- EPF से जुड़ी जानकारी के लिए


 https://www.youtube.com/user/payameamn
 https://www.indiacare.in/p/sit.html
 Chat With us on whatsapp

 Admin and Founder 
S.M.Masoom
Cont:9452060283

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

Trending Articles