Quantcast
Channel: हमारा जौनपुर हमारा गौरव हमारी पहचान
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

जौनपुर के समाज में महिलाओं का योगदान | Part One Video

$
0
0
महिला समाज बनाती है यह माँ बनके अपने अपने बच्चों की जैसी परवरिश कर दे वैसा ही समाज बनता है | इसलिए महिला की ताक़त को महसूस करते हुए हमारा जौनपुर टीम ने जौनपुर और आस पास की महिलाओं से विभिन्न विषयों पे बात  बात चीत की और नतीजा ये निकला की जौनपुर के समाज को बनाने में महिलाओं का बड़ा योगदान रहा है जो लोगों के सामने काम ही आ पाता है | 

हमारा जौनपुर  टीम का प्रयास रहता है की उन महिलाओं को लोगों के सामने उनकी प्रतिभा और उनके काम के साथ पेश किया जाय |  हमारा जौनपुर  डॉट कॉम टीम  ने अनगिनत महिलाओं को उनकी प्रतिभाओं के साथ पेश किया है | आज अभी दस दिनों में जिनसे बात चीत हुयी उनके इंटरव्यू आपके सामने हैं | अगर आपने भी समाज के लिए कुछ काम किया हो तो आपका इस प्लेटफॉर्म पे स्वागत है और यह सेवा प्रतिभावान के लिए निशुल्क है |

डॉ ज्योति सिन्हा एक अच्छी लेखिका के साथ साथ अच्छी शोधकर्ता भी है जिनके लेख देश विदेश की पत्रिकाओं में छपे हैं और १२ से अधिक किताबें भी विभिन्न विषयों पे अभी आ चुकी है |
इसी के साथ साथ डॉ ज्योति एक अच्छी गायिका भी हैं | 



हमारा जौनपुर टीम समय समय पे महामारियों  पे लोगों को जागरूककरने का काम करती है इस बार अपने इसी मिशन पे एड्स जैसी महामारी पे जागरूक करने के लिए जा पहुँची यह टीम जिला महिला अस्पताल ,जौनपुर में   परामर्शदाता पी पी टी सी टी  डॉ. सीमा सिंह के पास जो एड्सके प्रति लोगों को जागरूक किया करती हैं और उनके पास जौनपुर और आस पास के गांव से लोग आया करते हैं  | 




 Chat With us on whatsapp
 Admin and Founder 
S.M.Masoom
Cont:9452060283

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>