जौनपुर। समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य व आजीवन राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सीताराम यादव की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। श्रद्धांजलि देते समय उपस्थित सभी लोग भावुक हो गये। किसी ने उन्हें राजनीति का कबीर तो किसी ने विचारों और सिद्धांतों का धनी बताया। साथ ही आज के नेताओं को स्व. यादव के विचारों से सीख लेने की बात कही गयी। जनपद के महराजगंज क्षेत्र के रमदेइया गांव में गुरुवार को आयोजित पाँचवीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा के मुख्य अतिथि एमएच कालेज गाजियाबाद में फाइन आर्ट विभाग के हेड चित्रकार प्रो. लाल रत्नाकर ने कहा कि सीताराम का चरित्र युवा वर्ग के लिये अनुकरणीय है। सीताराम ने जीवन पर्यंत समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाया और कठिन परिस्थितियों में भी वे अपने मार्ग से नहीं डिगे।