Quantcast
Channel: हमारा जौनपुर हमारा गौरव हमारी पहचान
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

शाह फ़िरोज़ का मक़बरा जौनपुर में कहाँ है ?

$
0
0
शाह फ़िरोज़ का मक़बरा आपको सिपाह मोहल्ले के सामने वाली सड़क जो जौनपुर और गोरखपुर की तरफ जाती है पे दूर से दिखाई देता है | अक्सर लोग इस भ्रम में पड़ जाते हैं की यह फ़िरोज़ शाह तुग़लक़ का मक़बरा है जिसने जौनपुर को १३५९ में बसाया था जो की सत्य नहीं है | 

शहज़ादा फ़िरोज़ शाह का सम्बन्ध चोत गायी परिवार के सुल्तानों में से था | वे बाबर के साथ हिन्दुस्तान आय थे और बाबर इनकी बहुत इज़्ज़त करता था | बाबर ने अफगानियों के दमन के लिए दस हज़ार सैनिको के साथ शाह फ़िरोज़ को जौनपुर भेजा लेकिन उसकी विजय न हो सकी और वो दिल्ली लौट गया  |  कुछ समाय बाद बाबर ने बड़ी सेना ले के फिर से जॉनपर पे हमला किया और विजयी हुआ |  बाबर ने जौनपुर पे विजय प्राप्त करने के साथ ही शाह फ़िरोज़ को यहाँ का शासक बना दिया |  शाह फ़िरोज़ एक नेक इंसान था उसने जौनपुर की शान फिर से वापस लाने का प्रयास किया | शाह फ़िरोज़ की मृतयु जौनपुर में हुयी और सिपाह मोहल्ले के सामने मोहल्ला जमाल खान में उनका मक़बरा बना | 

 https://www.youtube.com/user/payameamn
 https://www.indiacare.in/p/sit.html
 Chat With us on whatsapp

 Admin and Founder 
S.M.Masoom
Cont:9452060283

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>