जौनपुर सदर के पूर्व विधायक व समाजवादी पार्टी के बरिष्ठ नेता जावेद अंसारी का आज दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में इलाज के दरम्यान निधन हो गया है । उनकी मौत की खबर मिलते ही जिले में शोक की लहर दौड़ पड़ी है । उनके करीबी नजमुल हसन के अनुसार 10 दिन पूर्व उनके वाल्ब शिकायत आई थी पहले वाराणसी और लखनऊ में इलाज कराया गया । ठीक ना होने पर कल उन्हें दिल्ली ले जाया गया आज सूबह इलाज के दौरान मौत हो गयी । उनका इलाज दिल्ली के अपालो अस्पताल में चल रहा था, श्री अंसारी के देहान्त की खबर आते ही चारों तरफ लोग शोकाकुल हो गये, श्री अंसारी जौनपुर की जनता में बेहद लोकप्रिय नेता थे।