Quantcast
Channel: हमारा जौनपुर हमारा गौरव हमारी पहचान
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

मतदाताओं को जागरूक करता ये सब्जीवाला -एक किलो प्याज़ मुफ्त

$
0
0

जौनपुर एक तरफ जहां जिला प्रशासन मतदाताओं को मतो का प्रयोग करने के लिए जागरूकता अभियान चला रहा है वही नगर का एक सब्जी व्यवसायी ने अनोखा पहल किया है। यह सब्जी बिक्रेता जिस स्थान पर अपना ठेला लगाता है उसी पास बिजली की पोल पर एक होर्डिगं लगाया है जिस पर साफ लिखा गया है कि मतदान करके आईये एक किलो प्याज मुफ्त में ले जाईये। एक अनपढ़ और मामूली व्यापारी द्वारा राष्ट्रहीत में उठाये गये इस कदम को सभी सलाम कर रहे है। सब्जी बिक्रेता विनाद सोनकर कहा कि लोग मतदान नही कर रहे है जिसके कारण अच्छे नेता नही चुनें जा रहे है। जब हर वर्ग मतदान करना शुरू कर देगा तभी हम लोग अच्छे लोगों को चुनकर संसद और विधान सभा में भेजेगें तब जिला का प्रदेश और देश का विकास होगा।

आपका वोट / देश का भविष्य
वोट देके ऊँगली पे लगा स्याही का निशाँ दिखाइए और ले  जाइये एक किलो प्याज़ मुफ्त |

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>