Quantcast
Channel: हमारा जौनपुर हमारा गौरव हमारी पहचान
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

आज मोदीमय हुआ जौनपुर |

$
0
0


भारतीय जनता पार्टी के पीएम पद के घोषित उम्मीदवार नरेंद्र मोदी आज जौनपुर में एक चुनावी जन सभा को सम्बोधित किया । अपने चालीस मिनट के भाषण में उन्होंने कांग्रेस को नशाने पर रखा सपा बसपा पर भी करारा प्रहार किया । मोदी ने राहुल गांधी के बयान पर पलट वार करते हुए कहा कि मै गुस्से की राजनीत नही करता गुस्से की राजनीत तुम्हारे मम्मी पापा करते है ।नरेंद्र मोदी का दावा है कि उत्तर प्रदेश में विकास कार्य कराने को लेकर न तो सपा-बसपा सक्रिय है न ही कांग्रेस। मोदी ने कहा कि विकास को लेकर इन तीनों के बीच नूरा-कुश्ती चल रही है। कांग्रेस के साथ यह दोनों भी कुर्सी के लिए लड़ रहे हैं जबकि भाजपा देश के लिए लड़ रही है।

 उन्होंने कहा कि देश में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने पांच वर्ष में सवा छह करोड़ युवाओं को रोजगार दिया था। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने घोषणा पत्र के अनुरूप ही काम करती है।
मोदी ने कहा कि कांग्रेस का विरोध करने का साहस सपा तथा बसपा में भी नहीं हैं। उत्तर प्रदेश में सपा व बसपा के नेता कुछ और बोलते हैं लेकिन दिल्ली जाते ही दंडवत हो जाते हैं। इनको तो अपनी दुकान चलानी है। जनता के हित की बात किसी को समझ में नहीं आती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार में एक अनोखा रिकार्ड बनाया है। इस पार्टी ने ब्रह्मांड में ऐसी कोई जगह नहीं बची है जहां पर भ्रष्टाचार नहीं किया हो। धरती व आकाश के साथ पाताल में भी इस पार्टी ने भ्रष्टाचार का कारनामा किया है। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया सत्ता में आने के बाद भाजपा जल्द से जल्द देश की तस्वीर बदलने में लग जाएगी।


अब देखना है कल राहुल अपनी रैली में क्या कहते हैं ?


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>