जौनपुर। दुनिया की नम्बर 1 सोशल नेटवर्किंग साइड फेसबुक सहित अन्य वेबसाइडों का प्रयोग इस समय तेजी से युवा कर रहे हैं। इन साइडों के जरिये जितना फायदा है, उससे कहीं ज्यादा नुकसान भी है। लोग अपनी बातों को नये तरीके के माध्यम से दूसरों तक पहुंचाते हैं और कुछ ऐसे हैं जो फेक आईडी बनाकर उसका गलत इस्तेमाल भी करते हैं जिससे साइबर क्राइमों में काफी वृद्धि हुई है। ऐसी कई दर्दनाक घटनाएं भी सामने आयी हैं जिनमें फेसबुक सोशल नेटवर्किंग साइड की अहम भूमिका है। फिलहाल पुलिस ने भी इसके कड़े बंदोबस्त कर लिये है। इस संदर्भ में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों की पुलिस टीम को प्रशिक्षण देने वाले साइबर एक्सपर्ट सचिन गुप्ता इसकी जानकारी देने में जुट गये हैं जिनका कहना है कि अब फेसबुक क्राइम सहित साइबर क्राइम करने वालों पर शिकंजा कसेगा, क्योंकि उनकी आईडी के जरिये उन तक पहुंचकर उन्हें सलाखों के पीछे जाना ही पड़ेगा। मालूम हो कि फेसबुक से हमारे समाज के युवा सहित 60 प्रतिशत से अधिक लोग जुड़े हैं जिससे लोग अपनी बातों को नये तरीके के से दूसरों तक पहुंचाते हैं लेकिन इसमें कुछ युवा ऐसे भी हैं जो लड़कियों की आईडी का खासा ध्यान रखते हैं तो कुछ फेक आईडी बनाकर उन्हें परेशान करते हैं। इन सब हरकतों पर अब पुलिस की पैनी नजर रहेगी। साइबर एक्सपर्ट सचिन गुप्ता की मानें तो किसी भी लड़की को फेसबुक पर 3 बार से अधिक फ्रेन्ड रिक्वेस्ट कोई भी भेजता है और लड़की उससे जुड़ना नहीं चाहती है तो यह अपराध है। इसके अलावा फेसबुक पर फेक आईडी बनाने वालों की खैर नहीं। उनकी फर्जी आईडी से ही उसकी पूरी जानकारी लेकर उसे फौरन गिरफ्तार कर लिया जायेगा। गत दिवस राजधानी से यहां आकर जिला पुलिस टीम के अलावा एक निजी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सैकड़ों छात्र@छात्राओं के बीच साइबर एक्सपर्ट ने बताया कि फेसबुक क्राइम सहित साइबर क्राइम रोकने के लिये वे पूर्वांचल के सभी जिलों में जाकर कार्यशाला आयोजित कर रहे हैं जिससे फेसबुक सहित अन्य क्राइम रोका जा सके। इस दौरान लोगों द्वारा तमाम तरह के पूछे गये प्रश्नों का उन्होंने बड़ी सादगी से उत्तर दिया और बताया कि इस व्यवस्था का दुरूपयोग अपराध है।