Quantcast
Channel: हमारा जौनपुर हमारा गौरव हमारी पहचान
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

सोशल मीडिया बना अब विधायकों राज नेताओं की पहली पसंद |

$
0
0
विश्व भर में अपनी बात लोगों तक पहुंचाने के लिए आज सोशल मीडिया  का इस्तेमाल हर छेत्र में किया जा रहा है और इसी कारण यह अब राजनेताओं की पहली पसंद  बन चूका है । भारत वर्ष में इसका सफल प्रयोग पहली बार करने का श्रेय नरेंद्र मोदी जी को जाता है जिन्होंने २०१४ लोकसभा चुनावमें साबित कर दिया की मीडिया आम लोगों से प्रभावी ढंग से संवाद कायम करने का सशक्त माध्यम है।


फेसबुक और ट्विटर पर सक्रिय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 'कल सोशल मीडिया फॉर डिमॉक्रेसी'विषय पर कार्यशाला का उद्घाटन किया, जिसमें विधायकों को फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस, यूट्यूब और वॉट्सऐप के बारे में तमाम जानकारियां दी गयीं। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि जनप्रतिनिधि अपने विचारों को जनता तक पहुंचाने और उनके कीमती सुझाव लेने के लिए सोशल मीडिया का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल कर सकते हैं।


आज तरक़्क़ी के दौर में हर इंसान  को इन सोशल मीडिया से जुड़ा होना चाहिए और फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस, यूट्यूब और वॉट्सऐप इत्यादि के सही इस्तेमाल को जानने  की कोशिश करनी  चाहिए । जौनपुर जैसे छोटे शहर में भी आज मोबाइल के कारण युवा इन सोशल मीडिया से जुड़ चुके हैं लेकिन हर आयु के लोगों को इस से जुड़ने के लिए जागरूक करना आज  आवश्यक होता जा रहा है ।


सोशल मीडिया ख़ास करके उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी है जो व्यापार, राजनीति, समाज सेवा , मीडिया इत्यादि से जुड़े हुए हैं ।


आशा है जौनपुर में भी इसकी उपयोगिता पे  लोगों को जागरूक किया जाएगा ।

हमारा जौनपुर का आधिकारिक फेसबुक पेज 
https://www.facebook.com/jaunpurshahar

जौनपुर अज़ादारी का फेसबुक पेज 
https://www.facebook.com/jaunpurazaadari

 हमारा जौनपुर का यू ट्यूब पेज
https://www.youtube.com/user/payameamn

ट्विटर प्रोफाइल 

जौनपुर बाजार का फेसबुक पेज 
https://www.facebook.com/jaunpurbazaar



        सोशल मीडिया के बारे  अधिक  जानकारी के लिए कमेंट द्वारा हमसे संपर्क करें । 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>