Quantcast
Channel: हमारा जौनपुर हमारा गौरव हमारी पहचान
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

पुर्वांन्चल की बेटी करिश्मा ठाकुर बनी दिल्ली विश्वविद्यालय की जनरल सेक्रेटरी

$
0
0
पुर्वांन्चल की बेटी करिश्मा ठाकुर बनी दिल्ली विश्वविद्यालय की जनरल सेक्रेटरी जीतने के बाद करिश्मा ठाकुर राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस और जौनपुर विधायक श्री नदीम जावेद (पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एनएसयुआई) से आशीर्वाद लेने उन के दिल्ली स्थित आवास पहुंची| करिश्मा ठाकुर का गृहनगर कानपूर है और गोरखपुर से भी इनके रिश्ते जुड़े हुए हैं | राजनीती से जुड़ के समाजसेवा में इनकी रूचि है जिसके चलते आज यह इस मक़ाम तक पहुच सकी |



सहयोग और समर्थन के लिए करिश्मा ठाकुर ने कहा सबको धन्यवाद |



दिल्ली विश्वविद्यालय के उत्तरी और दक्षिणी परिसरों एवं इससे सम्बद्ध सभी महाविद्यालयों के प्राध्यापक गणों के चरणों में शत शत नमन और वंदन | दिल्ली विश्वविद्यालय में अध्ययन रत सभी छात्र - छात्राओं का मैं ह्रदय से आभार व्यक्त करती हूँ कि आप सभी ...के अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक सहयोग से ही मैं महामंत्री पद का चुनाव जीतने में सफल हो सकी हूँ | प्रिय साथियों आपका आभार व्यक्त करने के लिए वास्तव में आज मेरे पास शब्द नहीं है |


आप सभी ने जो मेरे संकल्प पर विश्वास किया है इसपर मैं आप सभी को यह विश्वास देना चाहूंगी कि जो मैंने आप सभी के हितों के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया है मैं उस पर खरी उतरूंगी | मेरा सारा समय अब आप सभी का है और मेरे रहते आप सभी को किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा | आप के हितो और अधिकारों की रक्षा करना ही मेरा एक मात्र मूल उद्देश्य है |
आप सभी के समर्थन के कारण ही आज दिल्ली विश्वविद्यालय में मैं एक स्वर्णिम अध्याय लिखने में सफल हो सकी हूँ |
आप सभी के मार्गदर्शन , सहयोग और समर्थन के लिए पुनः आप सभी को कोटि कोटि प्रणाम
आपके सहयोग हेतु सदैव तत्पर -
करिश्मा ठाकुर

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>