![]() |
जौनपुर। श्री गणपति पूजा महासमिति के तत्वावधान में विभिन्न पूजन पण्डालों में स्थापित भगवान श्रीगणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन रविवार को गाजे-बाजे एवं जयकारों के साथ आदि गोमती नदी की पावन धारा में सकुशल हो गया। इसके पहले सभी प्रतिमाएं क्रमबद्ध अहियापुर मोड़ पर एकत्रित हुईं जहां से निकली शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होते हुये प्रतिमा विसर्जन घाट नखास पहुंचीं। यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विसर्जन का कार्य सम्पादित हुआ। कोतवाली चैराहे पर जब शोभायात्रा पहुंची तो महासमिति के कंट्रोल रूम पर बैठे अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन, पूर्व मंत्री डा. केपी यादव, वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश सिंह, अहमद निसार सहित अन्य ने वैदिक रीति से नारियल फोड़ा एवं गणेश प्रतिमा का पूजन-अर्चन किया। इसी बीच गंगा-जमुनी तहजीब एवं आपसी भाईचारे को मजबूत करने के लिये सद्भाव गोष्ठी का आयोजन हुआ। विसर्जन को सकुशल सम्पन्न कराने में पवन दूबे, चन्द्रशेखर निषाद बबलू, मनोज यादव, संजय जाण्डवानी, शुभम श्रीवास्तव, शमीम अहमद, धर्मेन्द्र सोनकर की भूमिका सराहनीय रही। कंट्रोल रूम पर निर्णायक मण्डल के सदस्य डा. भइया जी वर्मा, विंध्याचल सिंह एडवोकेट, रामजी जायसवाल, गोपाल निषाद बैठे रहे। संचालन सुशील वर्मा एडवोकेट एवं प्रभात मौर्या ने संयुक्त रूप से किया। सभी आगंतुकों का स्वागत संयोजक संजीव यादव एवं आभार अध्यक्ष नवीन सिंह ने ज्ञापित किया।