जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया है कि एक करोड़ अट्ठावन लाख ग्यारह हजार से 45 दिन में शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग एवं प्रमुख चैराहों की तस्वीर बदल जायेगी। कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया है कि प्रमुख चैराहों के चैड़ीकरण के साथ ही सुन्दरीकरण का कार्य भी गुणवत्तायुक्त होगा। जौनपुर शहर के प्रमुख चैराहेां से गुजरने वालों को राजधानी लखनऊ का एहसास होगा। उक्त बाते आज नगर के प्रमुख चैराहों के निरीक्षण करने के उपरान्त जिलाधिकारी ने बताया कि
लाइन बाजार तिराहा चैड़ीकरण/सौन्दर्यीकरण दूरी 50 मीटर लागत 14.37 लाख रू0, लाइनन बाजार चैराहें का चैड़ीकरण/सौन्दर्यीकरण दूरी 29 मीटर लागत 14.21 लाख रू0,
बाजिदपुर तिराहा चैड़ीकरण/सौन्दर्यीकरण दूरी 32 मीटर लागत 25.87 लाख रू0,
पालिटेक्निक चैराहा चैड़ीकरण/सौन्दर्यीकरण दूरी 30 मीटर लागत 32.89 लाख रू0,
नईगंज तिराहा पेट्रोल पम्प चैड़ीकरण/सौन्दर्यीकरण दूरी 45 मीटर लागत 33.03 लाख रू0,
लखनऊ-माझीघाट एस0एच0-36 कि0मी0 258 में जेसीज चैराहें का सुदृढ़ीकरण 07 मीटर 37.79 लाख रू0 की लागत से कार्य कराया जायेगा।
जिलाधिकारी सुहास एलवाई पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार के साथ नगर के बाजिदपुर तिराहा, पालिटेक्निक चौराहा, जेसीज चौराहा का अपरान्ह निरीक्षण किया। मौके पर यूनियन बैंक के लीड अधिकारी द्वारा यह बताया गया कि कल से बाजिदपुर चौराहा का कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा लगभग दस दिन के भीतर कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। पालिटेक्निक चौराहा स्टेट बैंक द्वारा कल से कार्य प्रारम्भ करके लगभग एक सप्ताह के भीतर कार्य पूर्ण हो जायेगा। एन0एच0 वाराणसी द्वारा तत्काल राजमार्ग पर गड्ढा पाट दिया जायेगा। यह कार्य हरहालत में 4 दिन के भीतर पूर्ण कर लिया जायेगा। इसी प्रकार जेसीज चौराहा सहित तीनों स्थानों पर ई0ओ0 नगरपालिका संजय शुक्ला द्वारा नये पुलिस सहायता केन्द्र शीघ्र बनवाये जायेगे। जिलाधिकारी ने बताया कि किसी चैराहे का नाम नही बदला जायेगा। सभी चैराहों पर पहले के नामों का बोर्ड भी लगाया जायेगा। कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि रात्रि 11 बजे से प्रातः 6 बजे तक कार्य कराये जायेगे। अधि0अभि0 विद्युत वी0के0सिंह को निर्देशित किया कि जेसीज चैराहे पर स्थापित ट्रांस्फारमर को उचित स्थान पर स्थापित कराने के साथ ही सड़क से विद्युत पोल भी हटवायें। सहायक अभियंता लो0नि0वि0 राजेश वर्मा को सभी चाराहों के चैड़ीकरण का कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अपर जिला जिलाधिकारी गंगाराम गुप्त,नगर मजिस्टेªट रामनरेश पाठक, जिला अग्रणी बैंक प्रबधक एम0पी0राय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
लाइन बाजार तिराहा चैड़ीकरण/सौन्दर्यीकरण दूरी 50 मीटर लागत 14.37 लाख रू0, लाइनन बाजार चैराहें का चैड़ीकरण/सौन्दर्यीकरण दूरी 29 मीटर लागत 14.21 लाख रू0,
बाजिदपुर तिराहा चैड़ीकरण/सौन्दर्यीकरण दूरी 32 मीटर लागत 25.87 लाख रू0,
पालिटेक्निक चैराहा चैड़ीकरण/सौन्दर्यीकरण दूरी 30 मीटर लागत 32.89 लाख रू0,
नईगंज तिराहा पेट्रोल पम्प चैड़ीकरण/सौन्दर्यीकरण दूरी 45 मीटर लागत 33.03 लाख रू0,
लखनऊ-माझीघाट एस0एच0-36 कि0मी0 258 में जेसीज चैराहें का सुदृढ़ीकरण 07 मीटर 37.79 लाख रू0 की लागत से कार्य कराया जायेगा।
जिलाधिकारी सुहास एलवाई पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार के साथ नगर के बाजिदपुर तिराहा, पालिटेक्निक चौराहा, जेसीज चौराहा का अपरान्ह निरीक्षण किया। मौके पर यूनियन बैंक के लीड अधिकारी द्वारा यह बताया गया कि कल से बाजिदपुर चौराहा का कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा लगभग दस दिन के भीतर कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। पालिटेक्निक चौराहा स्टेट बैंक द्वारा कल से कार्य प्रारम्भ करके लगभग एक सप्ताह के भीतर कार्य पूर्ण हो जायेगा। एन0एच0 वाराणसी द्वारा तत्काल राजमार्ग पर गड्ढा पाट दिया जायेगा। यह कार्य हरहालत में 4 दिन के भीतर पूर्ण कर लिया जायेगा। इसी प्रकार जेसीज चौराहा सहित तीनों स्थानों पर ई0ओ0 नगरपालिका संजय शुक्ला द्वारा नये पुलिस सहायता केन्द्र शीघ्र बनवाये जायेगे। जिलाधिकारी ने बताया कि किसी चैराहे का नाम नही बदला जायेगा। सभी चैराहों पर पहले के नामों का बोर्ड भी लगाया जायेगा। कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि रात्रि 11 बजे से प्रातः 6 बजे तक कार्य कराये जायेगे। अधि0अभि0 विद्युत वी0के0सिंह को निर्देशित किया कि जेसीज चैराहे पर स्थापित ट्रांस्फारमर को उचित स्थान पर स्थापित कराने के साथ ही सड़क से विद्युत पोल भी हटवायें। सहायक अभियंता लो0नि0वि0 राजेश वर्मा को सभी चाराहों के चैड़ीकरण का कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अपर जिला जिलाधिकारी गंगाराम गुप्त,नगर मजिस्टेªट रामनरेश पाठक, जिला अग्रणी बैंक प्रबधक एम0पी0राय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।