Quantcast
Channel: हमारा जौनपुर हमारा गौरव हमारी पहचान
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

जौनपुर में सोशल मीडिया चुनौती एव दायित्व विषय एक कामयाब संगोष्ठी का आयोजन हुआ |

$
0
0
शिराज-ए-हिन्द डाट काम व हमारा जौनपुर डाट काम के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पत्रकार संघ भवन में सोशल मीडियाः चुनौतियां एवं दायित्व विषयक संगोष्ठी का आयोजन हुआ   जिसमे मुख्य वक्ता मुझे बनाया | मैं सबसे पहले सभी पत्रकार बंधुओं का आभार प्रकट करता हूँ की उन्होंने मुझे इज्ज़त दी और सुना |

इस अवसर में एस एम् मासूम ,डॉ मनोज मिश्र और राजेश श्रीवास्तव के साथ साथ वरिष्ट पत्रकार ओम प्रकाश सिंह, डा. मनोज मिश्र, रामजी जायसवाल ,वरिष्ठ पत्रकार अनिल पाण्डेय, डा. राम श्रृंगार शुक्ल गदेला, डा. मनोज वत्स, अजय शुक्ला, शम्भू सिंह, जावेद, दीपक श्रीवास्तव, अजीत सिंह, वीरेन्द्र पाण्डेय, संजय अस्थाना, सागर कश्यप, अविनाश शुक्ला, शशिराज सिन्हा, डा. ज्ञान प्रकाश सिंह, संजय शर्मा, संजय चैरसिया, अमित गुप्ता, रविन्द्र श्रीवास्तव, श्रीमोहन, शशिधर शर्मा, अजय पाण्डेय मसूद अहमद शोहराब, दीपक सिंह, प्रकाश चन्द्र शुक्ल सहित सैकड़ों पत्रकार उपस्थित रहे।   इस खबर को 6 नवम्बर के जौनपुर के हर छोटे बड़े अख़बारों ने मुख्या रूप से स्थान दिया  जो ये साबित करता है की आज जौनपुर का पत्रकार जागरूक है |

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये पत्रकार संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया निःसंदेह आज के दौर में सूचना का सबसे तेज माध्यम बनकर उभर रहा है। जो खबरें प्रिंट व इलेक्ट्रनिक मीडिया एक समय सीमा के अन्दर लोगों तक पहुंचा पाती हैं, वहीं सोशल मीडिया पल भर में पूरी दुनिया तक पहंुचा देती है। उन्होने आह्वान किया कि समय के साथ टेक्नोलाॅजी भी तेजी बदल रहा है। हम सबको भी इस नयी तकनीक के साथ चलना होगा तभी हम लोग पत्रकारिता को आगे बढ़ाने और गरीब व मजलूम लोगों की आवाज शासन-प्रशासन तक पहुंचा सकेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये पत्रकार संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया निःसंदेह आज के दौर में सूचना का सबसे तेज माध्यम बनकर उभर रहा है। जो खबरें प्रिंट व इलेक्ट्रनिक मीडिया एक समय सीमा के अन्दर लोगों तक पहुंचा पाती हैं, वहीं सोशल मीडिया पल भर में पूरी दुनिया तक पहंुचा देती है। उन्होने आह्वान किया कि समय के साथ टेक्नोलाॅजी भी तेजी बदल रहा है। हम सबको भी इस नयी तकनीक के साथ चलना होगा तभी हम लोग पत्रकारिता को आगे बढ़ाने और गरीब व मजलूम लोगों की आवाज शासन-प्रशासन तक पहुंचा सकेंगे।

वरिष्ठ पत्रकार कपिलदेव मौर्य व राजकुमार सिंह ने शोसल मीडिया पर अपना विचार व्यक्त करते हुये उसकी सार्थक उपयोगिता के बारे में भी बताया। प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अरविन्द शुक्ल ने बताया कि सोशल नेटवर्क के माध्यम से जहां हम लोगों को पल भर में खबरें मिलती रहती हैं, वहीं सरकारी योजनाओं और शिक्षा जगत में हो रही गतिविधियों से हम लोग अपडेट रहते हैं। 


मुख्य वक्ता एस एम मासूम ने कहा कि कि आज के दौर में सोशल मीडिया काफी मजबूत साबित होती जा रही है तथा आने वाले समय में यह और भी ताकतवर होगी। सोशल मीडिया ने दिल्ली का तख्त पलट करते हुये नरेन्द्र मोदी को गुजरात से उठाकर प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठा दिया लेकिन आज तमाम लोग इसका गलत प्रयोग कर रहे हैं। उसको रोकना हम सबका दायित्व बनता है। उन्होंने कहा कि जौनपुर की पूरी दुनिया में पहचान दिलाने का यह सशक्त माध्यम हो सकता है परंतु इसके लिये जिले की पाजटीव तस्वीर साइट पर अपलोड करनी होगी। उन्होंने उपस्थित लोगों से वादा किया कि जो लोग जिले का नाम पूरी दुनिया में रोशन करने के उद्देश्य से साइट बनाना चाहते हैं, मैं उनके साथ तन व मन से रहूंगा।

 एस एम मासूम ने यहाँ के लोगों की इस विषय पे दिलचस्पी देखते हुए हमारा जौनपुर की वेबसाइट से "सोशल मीडिया "   के नाम से एक कॉलम शुरू किया है जिसमे इस से सम्बंधित जानकारियां दी जाती रहेंगी और उन्होंने अनुरोध भी किया की ऐसी संगोष्ठीयाँ आगे भी की जानी चाहिए |

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

Trending Articles