Quantcast
Channel: हमारा जौनपुर हमारा गौरव हमारी पहचान
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

ग्रामीण पत्रकारों और स्वयंसेवी लोगों ने किया श्रमदान |

$
0
0

जौनपुर। पिछले कई दशकों से अपेक्षित पड़े मोहल्ला काजी अहमद नूर की माली बस्ती को रविवार को ग्रामीण पत्रकारों सहित स्वयंसेवी लोगों के सहयोग से सफाई करके श्रमदान किया गया। बस्ती को पूरी तरह से चमकाने के साथ ही चुना कली भी करवाया गया तथा अपील किया गया कि उक्त मोहल्ले को नगर पंचायत द्वारा इसी तरह से सफाई बरकरार रखी जाय।


उपेक्षा की दंशा झेल रहे उक्त मोहल्ले के लोगों का कहना है कि नगर पंचायत से मांग किया जा चुका है कि मोहल्ले की समुचित सफाई करायी जाय लेकिन किसी भी सम्बन्धित के कान पर जूं तक नहीं रेंगा। अंततः क्षेत्र के पत्रकारों सहित स्वयंसेवी संगठन के लोगों ने आज सुबह से 5 घण्टे तक जबर्दस्त अभियान चलाकर युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाया। इस दौरान मोहल्लेवासी भी अपने घरों से निकलकर बाहर आ गये और अभियान में जुट गये। आज किये गये श्रमदान करने वालों में हरिश्चन्द्र सेठ, गुलाब मधुकर, रमेश चन्द्र यादव, राजकेशर, दिनेश चैहान, सुमंत माली, सोनू, राजन खां, जयहिन्द सेठ, आशीष चैरसिया, अखिलेश सिंह, उमाकांत गिरि, बृजनन्दन स्वरूप, रामजी सेठ, संजय सहित अन्य प्रमुख रहे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>