सामाजिक संस्था ‘जन-गण-मन’ का 8 वां शिराज-ए-हिन्द महोत्सव 14 व 15 फरवरी को नगर पालिका परिषद के मैदान पे हुआ। कन्या भ्रूण हत्या, आतंकवाद, नशा एवं एड्स उन्मूलन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम में जौनपुर के पांच पत्रकारों को पत्रकार रत्न से सम्मानित किया गया जिसमे से एक हैं कर्मठ ,लगन के पक्के और मेहनती वरिष्ट पत्रकार राजेश श्रीवास्तव जिन्होंने ने अंतरजाल पे शिराज़ ऐ हिन्द डॉट कॉम द्वारा ख़बरों को लोगों तक पहुंचाने का सिल सिला डेढ़ साल से शुरू किया और आज जौनपुर पत्रकार जगत में अपनी एक नयी पहचान बनाने में कामयाब हुए |
राजेश श्रीवास्तव वैसे भी बहुत से पत्रकारों के गुरु रहे हैं लेकिन मेरे सिलसिले में एक अजीब बात सामने आई है वो ये की मैं उनका गुरु अंतरजाल और सोशल मीडिया की जानकारी के विषयों में रहा और राजेश मेरे गुरु पत्रकारिता का ज्ञान देने में रहे |
राजेश श्रीवास्तव ने शिराज़ ऐ हिन्द डॉट कॉम द्वारा ख़बरों की दुनिया में तहलका मचाया लेकिन उनके क़दम अभी भी रुके नहीं है और कल उन्होंने लगातार चार घंटे का ऑनलाइन लाइव टेलीकास्ट कर के लोगों को आश्चर्य में डाल दिया | दो वर्ष पहले शायद किसी ने सपने में भी नहीं सोंचा होगा की राजेश श्रीवास्तव अंतरजाल पे इलेक्ट्रोनिक मीडिया के इस्तेमाल से ख़बरों की दुनिया में तहलका मचा देंगे |
आज जब भी राजेश श्रीवास्तव को कोई सम्मान इलेक्ट्रानिक मीडिया के इस्तेमाल से ख़बरों की दुनिया में नाम पैदा करने के लिए मिलता है तो मुझे बहुत ख़ुशी होती है |
राजेश श्रीवास्तव को सम्मान के लिए बधाई और शुभकामनाएं |