Quantcast
Channel: हमारा जौनपुर हमारा गौरव हमारी पहचान
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

जिलाधिकारी ने शिक्षा की गुणवत्ता का ध्यान न देने से दिखे नाराज |

$
0
0

 जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने आज प्रातः 8ः30 बजे प्राथमिक विद्यालय मियापुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। विद्यालय में कक्षा 1 से 5 तक के कुल 93 बच्चों में से मौके पर 15 बच्चे मौजुद पाये गये। सहायक अध्यापक अमर बहादुर यादव, संगीता पाण्डेय, मन्जू सिंह, नीतू सिंह उपस्थित रहे। निरीक्षण के समय कक्षा 1 के ही कमरे में सभी बच्चे उपस्थित रहे। कई कमरे के दाले भी नही खुले मिले। जिलाधिकारी द्वारा बच्चों से अगं्रेजी व पहाडा पूछा गया जिसे नही बता सके। विद्यालय की दीवारों पर स्लोगन भी गलत लिखे पाये गये।

जिलाधिकारी ने शिक्षा की गुणवत्ता का ध्यान न देने, बच्चों की उपस्थिति अत्यन्त कम पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा सभी अध्यापको को देहात क्षेत्र में भेजने का निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया। इसके बाद उच्च प्राथमिक विद्यालय मियापुर का निरीक्षण किया जहा कक्षा 6 में 27 के सापेक्ष 5 बच्चे, कक्षा 7 में 19 के सापेक्ष 2 तथा कक्षा 8 में 37 के सापेक्ष 4 बच्चे ही मौके पर पाये गये। प्रधानाध्यापक नजीर अहमद को विद्यालय परिसर में गंदगी व पानी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा उसे तत्काल मरम्मत कराने का निर्देश दिया साथ ही परिसर में स्थापित प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया जिसमें 152 के सापेक्ष कुल 11 बच्चे पाये गये। जिलाधिकारी ने बच्चों के डेªस के सम्बन्ध में विद्यालय में उपस्थित सहायक अध्यापिकाओं से पूछा तो उन्होंने बताया कि बच्चों के ड्रेस के नाप के सम्बन्ध में नगर खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा अभी तक कोई सूचना नही दी गयी है। जिलाधिकारी ने प्रिन्स यादव कक्षा 2 के छात्र से 5 का पहाडा सुना व अंग्रेजी के कुछ शब्दो को पूछे जाने पर मात्र हाथी की अंग्रेजी ऐलीफैंट बताया।
जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय व महिला चिकित्सालय के सर्जिकल वार्ड, ओ0पी0डी0, लेबर रूम, आकस्मिक कक्ष, नर्सो के प्रशिक्षण एवं बच्चों के टीकाकरण, अल्ट्रासाउड, सहित विभिन्न वार्डो का आकस्मिक निरीक्षण किया। डा0 ए0के0 श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतिदिन 40 से 45 मरीज भर्ती किये जाते है। महिला चिकित्सालय के जिला अस्पताल में डा0 सन्दीप कुमार सहित 3 ओ0पी0डी0 कर रहे है। उन्होंने बताया कि डा0 सुनीता गुप्ता लेबर रूम गयी है तथा डा0 रमेश चन्द्र सिंह, डा0 सन्दीप कुमार बाल रोग, अपने वार्डो में मरीजों को देख रहे है। डा0 शिल्पी सिंह, डा0 विनोद कुमार 15 व 17 अगस्त 2015 को रजिस्टर में अनुपस्थित पाये गये। डा0 ए0के0 पाण्डेय आज अनुपस्थित पाये गये तथा संविदा कर्मियों में डा0 कलावती शुक्ला, नवीन कुमार मार्य, सचिन कुमार साहू अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी ने इनके खिलाफ वेतन रोकते हुए कार्यवाही करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा महिला चिकित्सालय की अधीक्षक डा0 लिली श्रीवास्तव के आज न रहने पर तथा अक्सर जिले से बाहर रहने के कारण, सरकारी कार्य में रूचि न लेने, अत्यन्त गैर जिम्मेदाराना कार्य करने, प्रशासनिक नियन्त्रण न रखने, कार्यालय में कोई चिकित्सक एवं स्टाफ उपस्थित न रहने, परिसर में गंदगी रहने, साथ ही इनके कार्य काल में दो बड़ी घटनाये होने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा शासन को इनके विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी के महिला अस्पताल में निरीक्षण के समय 58 पर्ची कटी थी। 48 घण्टे रहने वाले 41 मरीज व 24 घण्टे रहने वाले 21 मरीज भर्ती रहे। प्रसव कक्ष में जिलाधिकारी ने महिलाओं से भोजन, दुध, बेड्र, दवा आदि की जानकारी प्राप्त किया। अनीता पत्नी ब्रजेश, रीता पत्नी उत्तम, विद्या पत्नी अभिषेक को 24 घण्टे भर्ती होने के बवजूद भी भोजन न देने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त किया तथा वार्ड प्रभारी बंसराजी, डा0 सुनीता के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश दिया। अस्पताल परिसर में व्याप्त गंदगी एवं स्वच्छ पानी घर में स्वच्छ पानी की आपूर्ति न होने, परिसर में नीलामी के लिए रखे समाने के कारण गंदगी होने पर समानों की नीलामी कराने तथा परिसर की सफाई कराने का निर्देश दिया। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>