Quantcast
Channel: हमारा जौनपुर हमारा गौरव हमारी पहचान
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

करोड़ों रूपये की अष्टधातु मूर्ति बरामद |

$
0
0
 पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 10 हजार रूपये नगद से किया पुरस्कृत

    जौनपुर। पुलिस अधीक्षक भारत सिंह यादव के नेतृत्व एवं दिशा निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने करोड़ों रूपये की अष्टधातु मूर्ति बरामद करते हुये 3 तस्करों को दबोचने में सफलता अर्जित किया। इस बाबत गुरूवार को पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में पत्रकारों से वार्ता के दौरान आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि थानाध्यक्ष रविन्द्र श्रीवास्तव को सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति भगवान बुद्ध की अष्टधातु की मूर्ति लेकर क्षेत्र के मधूपुर के पास बैठे हैं जो बेचने की फिराक में हैं। इस पर श्री श्रीवास्तव पुलिस टीम के साथ वहां पहुंचकर 3 व्यक्तियों को दबोच लिये जबकि दो अन्य फरार हो गये। पकड़े गये लोगों में भारत लाल पटेल पुत्र मंगरू राम पटेल निवासी सरायखाने थाना सुजानगंज, रामकरन पटेल पुत्र अवध नारायण पटेल निवासी मधूपुर और अजय हरिजन पुत्र धर्मदास हरिजन निवासी बड़ागांव थाना मुंगराबादशाहपुर हैं।


आरक्षी अधीक्षक श्री यादव ने बताया कि पकड़ाये लोगों के अनुसार फरार तस्करों में मनोज यादव पुत्र रामपाल यादव निवासी केवटली थाना सुजानगंज व रोहित पुत्र लालजी निवासी बड़ागांव थाना मुंगराबादशाहपुर हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि मनोज सहित अन्य द्वारा मूर्ति को कहीं से लाया गया था। मूर्ति का कुछ हिस्सा भागे अभियुक्त मनोज एवं रोहित के पास है। पूछताछ में अभियुक्त भारत ने बताया कि मूर्ति की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 3 करोड़ रूपये है। इसके कुछ हिस्से को मनोज व रोहित 1 लाख रूपये में कहीं बेचे हैं जिसकी जानकारी उन्हीं को है। मूर्ति का वजन कराने पर 3 किलोग्राम 130 ग्राम है। इस बरामदगी गिरफ्तारी के सम्बन्ध में धारा 41, 411, 401 भादंवि के तहत मुकदमा पंजीकृत कर सभी पकड़ाये तस्करों को चालान न्यायालय भेज दिया गया। आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रविन्द्र श्रीवास्तव के अलावा आधा दर्जन से अधिक आरक्षी शामिल रहे जिन्हें प्रोत्साहन स्वरूप 10 हजार रूपये का नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>