जफराबाद। स्थानीय कस्बा एवं आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित माॅ दुर्गा के पूजा पण्डालों की भक्तों की भारी भीड़ उमड़नी शुरू हो गयी है। जफराबाद कस्बे में जै श्री संस्था समिति रसूलाबाद, नवयुवक दुर्गा पूजा समिति, सेवा समिति द्वारा तथा अहमदपुर, दरीबा, बन्हवां, नावघाट, इमलोपाण्डेय पट्टी, शंकरगंज, कबूलपुर आदि गांवों में पूजा समितियों द्वारा भव्य पण्डाल बनाकर महिषासुर मर्दिनी मां दुर्गा, लक्ष्मीजी, गणेश जी, मां सरस्वती तथा भगवान कार्तिकेय की प्रतिमा स्थापित कर देवीगीत तथा मंत्रोच्चार से क्षेत्र के वातावरण को भक्तिमय बना दिया गया है। भक्तगण प्रतिदिन पूजा पण्डालों में मा के विभिन्न रूपों का दर्शन पूजन कर अपने जीवन को धन्य बना रहे है।
↧