Quantcast
Channel: हमारा जौनपुर हमारा गौरव हमारी पहचान
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

जौनपुर मे दुर्गा पूजा और रामलीला की कुछ झलकीयां |

$
0
0
 मछलीशहर। स्थानीय नगर सहित ग्रामीण क्षेतो में इन दिनों भगवान् श्री रामचंद्र जी की लीला के मंचन के दौरान आदर्श रामलीला समिति पुरानीबाज़ार में राजा बालि के बध के अलावा सुग्रीव का राज्याभिषेख राजा सुग्रीव द्वारा जगत जननी माता सीता की खोज के लिए बानर सेनाओ को चारो दिशाओ में भेजने फल फूल से अशोक वाटिका में अंजनी पुत्र हनुमान द्वारा फल तोड़ने एंव उसको उखाड़ने के साथ साथ रावण पुत्र अक्षय कुमार का बध पवन पुत्र हनुमान के द्वारा करने के अलावा मेघनाथ के द्वारा हनुमान पर ब्रह्मास्त्र मारने एंव पवन पुत्र के द्वारा लंका दहन करने का मंचन बड़े ही मार्मिक ढंग से किया गया।इस दौरान रामलीला को देखने के लिए लोगो का भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा और आलम यह रहा की रामलीला के समापन तक लोग जमा रहे।

 मुॅगराबादशाहपुर । अष्टती के दिन दुर्गा पूजा पंडालों में पूजा आरती के साथ दीपदान पर्व से पंडाल गुलजार हो गये बाल गोपाल दुर्गा पूजा समिति लाई मण्डी में माॅ दुर्गा के पूजा अर्चन व आरती में श्रद्धालुओं की अपार भीड पडी पुरानी सब्जी मण्डी में स्थित शिव मंदिर पर नवयुवक बाल दुर्गा पूजा समिति द्वारा माॅं दुर्गा की भव्य व आकर्षण प्रतिमा स्थापित की गयी है व आयोजित दीपदान पर्व पर श्रद्धालुओं ने अपने अपने धरों सें दीप ले जाकर मंदिर पर जलाये दीप माला की सजावट से समूचा मंदिर परिसर जगमगाया उठा पंडित सिद्धार्थ तिवारी व विद्धान जनो के अनुसार दीप दान पर्व मानव जीवन के सारे संकट को दूर करने की अचूक दवा तथा आपस में अटूट प्रेम बनाये रखने में यह पवित्र पर्व इन्सानियत का संदेश है शिव मंदिर के संस्थापक स्व0 शिव कुमार गुप्त को श्रद्धांजलि देकर उन्हे लोगो ने याद किया मुख्य रूप से सभासद वैभव कुमार गुप्त अनुप गुप्त नीरज केशरी संतोष केशरी राम किशन साहू ओमंप्रकाश केशरी विनोद विश्वकर्मा उमाकान्त केशरी पवन उमरवैश्य रूपेश श्रीकान्त केशरी सूरज विश्वकर्मा गुडडू शुभम आदि थे
मुंगराबादशाहपुर का मोहल्ला गुड़हाई से अमर ज्योति चौकी समिति की तरफ से बलशाली व आततायी राक्षस महिषासुर की झांकी निकाल कर समूचे नगर में भ्रमण करने के उपरान्त निकाले गये स्थान पर पहुँचकर समाप्त हुआ। माँ दुर्गा जी के द्वारा महिषासुर का संहार करते ही श्रद्धालुओं की तालियों की गड़गड़ाहट से नगर गूँज उठा। भक्तों ने खूब जोर से माँ की जयकार लगायी। जगह-जगह रथ रोककर उस पर दक्ष कलाकारों द्वारा शिव ताण्डव नृत्य, होली नृत्य, माँ काली नृत्य, राधा कृष्ण नृत्य तथा अद्भुत देवी-देवताओं का बेहतर व मनोहारी प्रदर्शन किया गया। श्रद्धालु बैण्ड बाजा व डी0जे0 के साथ नाचते व झूमते हुए चल रहे थे। समिति के अध्यक्ष क्रान्ति कुमार गुप्त (कपूर) सहित पदाधिकारियों ने माँ भवानी दुर्गा की आरती उतारकर रथ को रवाना किया। मुख्य रूप से आनन्द सेठ, कपूर गुप्ता, गोलू गुप्ता, शक्ति गुप्ता, स्पेक्ट्रम के डाॅयरेक्टर शेखर आनन्द पाण्डेय, राजन सिंह, चंचल पाण्डेय, आलोक साहू, शिव गोविन्द साहू, अनिल भूरे आदि थे। संचालने. शुभम् गुप्ता ने किया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>