Quantcast
Channel: हमारा जौनपुर हमारा गौरव हमारी पहचान
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

झंझरी मस्जिद सिपाह जौनपुर

$
0
0

झंझरी मस्जिद सिपाह जौनपुर में  गोमती के दाहिने किनारे पे स्थित  है । इसको  इब्राहिम शाह  शार्की  ने अटाला तथा खालिस मुख्लिस मस्जिद के समय में बनवाया था । यह सिपाह मोहल्ला खुद इब्राहिम शाह शार्की ने बसाया था और यहां पे फौजी  ,सिपाही रहा करते थे । लेकिन इस इलाक़े में उस समय के कई मशहूर संत क़ाज़ी नसीरुद्दीन गुम्बदी ,हज़रत अबुल फतह सोब्रिस ,सय्यद सादर जहां अजमल ,मौलाना सिराजुद्दीन मिन्हाज इत्यादि रहा करते थे और इनके मदरसे और ख़ानक़ाहें भी  यही पे थी इसी लिए शर्क़ी बादशाहो को यहां पे एक मस्जिद बनवाने  की ज़रुरत हुयी ।

इस मस्जिद को के मेहराब की सुंदरता ऐसी है की कोई भी इसे देखे बिना यहां से नहीं जाता । इसीलिये इसका नाम झंझरी मस्जिद पड़ा । सिकंदर लोधी ने इसे ध्वस्त किया था लेकिन फिर भी इसका एक हिस्सा बच गया जिसपे आयतल कुर्सी लिखी हुयी है ।
आज भी आप इसकी सुंदरता को मोहल्ला सिपास जौनपुर में जा  के देख सकते हैं ।



Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>