Quantcast
Channel: हमारा जौनपुर हमारा गौरव हमारी पहचान
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

चाईना मंझे के विरुद्ध अभियान के अन्तर्गत पतंग प्रतियोगिता

$
0
0
जौनपुर | जौनपुर क्षेत्र में पतंग के महत्व को देखते हुए एवं चाईना मंझे के विरुद्ध अभियान के अन्तर्गत पतंग प्रतियोगिता स्थान शिया कालेज के मैदान मे सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने पतंग उडा कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।  जिलाधिकारी व अतिथियों का शिया इन्टर कालेज के प्रबन्धक नजमुल हसन नज्मी, मीना रिजवी गर्ल्स इ0 का0 के प्रबन्धक शमसीर हसन, डिग्री कालेज के प्राचार्य डा असद अली काजमी, शिया इ0 का0 के प्रधानाचार्य जफर सईद आरिज व मीना रिजवी की प्रधानाचार्य तसनीम फात्मा ने बुके देकर अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता मे लोग पतंगो पर मतदाता जागरुकता स्टीकर लगी पतंगे उडा रहे थे। मंच को पतंगों से सुन्दर ढंग से सजाया गया था।
खर्रम ने चमगादड़ के आकार की इन्टरनेशनल पतंग उडाई जो आकर्षण का केन्द्र रही। प्रतियोगिता में सबसे अधिक पेच काटने में शकील अहमद प्रथम, मीसम द्वितीय, पप्पू रिलायन्य तृतीय, फैन्सी पतंग उड़ाने में खुर्रम प्रथम, पंकज द्वितीय, लाल मोहम्मद तृतीय, फैन्सी व आकर्षक पतंग सजाने में सुरेन्द्र मोहन वर्मा प्रथम, इश्तेयाक गुलाब द्वितीय, दिनेश सेठ तृतीय तथा एक डोर से कई पतंग उड़ाने में 64 पतंग उड़ाकर जंगबहादुर प्रथम, 40 पतंग उड़ाकर सोनू द्वितीय, 23 पतंग उड़ाकर रूपेश तृतीय स्थान पर रहे।
निर्णायक मण्डल में मो0 उबैदुल्ला, धीरज सिंह, बेलाल अब्बास रहे। इस अवसर पर जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी, मुख्य विकास अधिकारी पी0सी0श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी रजनीश चन्द, नगर मजिस्टेªट उमाकान्त त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर आर.के.पटेल ने भी पतंगे उड़ाई जो कि आकर्षण का केन्द्र रहे।
इस अवसर पर गणतंत्र दिवस पर नगर में भव्य तोरण द्वार स्थापित करने वालों में डा0 लालबहादुर सिद्धार्थ प्रथम, गहना कोठी द्वितीय, प्रदीप सिंह तृतीय, लायन्स क्लब जौनपुर चतुर्थ व आर.डी.एम. शिया ट्रस्टी कमेटी पंचम स्थान पर रहे जिन्हे जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। संचालन सै0मो0 मुस्तफा ने किया। इस अवसर पर सत्यप्रिय सिंह डिप्टी कलेक्टर, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी रमाकान्त राम, सूचना अधिकारी के.के.़ित्रपाठी, पड़ित रजनीश द्विवेदी, डा0 अवधेश कुमार, डा0 क्षितिज शर्मा, सलमान  शेख, संजय श्रीवास्तव, आरिफ हुसैनी, तहसीन जावेद, लायंस, रोटरी, जेसीज क्लब, काइट क्लब के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।





 Admin and Owner
S.M.Masoom
Cont:9452060283

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>