जिले के तेजी बाजार अटरा गांव के निवासी ठाकुर सन्त बहादुरसिंह उर्फ़ काका का निधन 92 वर्ष की आयु में उनके निवास स्थान सिंह स्टूडियो 28 सितम्बर २०१३ को हुआ | ठाकुर सन्त बहादुर सिंह ने मात्र 15 वर्ष की अवस्था में जौनपुर नगर के अलफ्टीनगंज मुहल्ले में 1936 में सिंह स्टूडियों के नाम दुकान खोली थी जो आज भी मशहूर है| जन्म के साथ मृत्यु भी निर्धारित है। कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपने कार्यों की अमिट छाप छोड़ जाते हैं और लोग उन्हें याद करते हैं। ऐसे ही व्यक्तित्व के व्यक्ति थे जनपद के प्रथम प्रेस छायाकार संत बहादुर सिंह।
↧