आज का दौर जौनपुर की तरक्की का दौर है | जौनपुर की आवाज़ को विश्व तक पहुँचाने के लिए यहाँ के लोगों को विश्व से जोड़ने के लिए और यहाँ पर्यटन की आवश्यकता को बताने के लिए जौनपुर शहर की पहली वेबसाइटसन २०१० में हिंदी और अंग्रेजीमें मैंने शुरू की |यह और बात है की इस वेबसाईट को शुरू करने के पीछे मेरा अपने वतन से प्रेम ही था जो वतन से दूर रहने पे अधिक महसूस होता है | आज जौनपुर निवासीयों के सहयोग के कारन यह वेबसाईट कामयाबी की सीढियां चढ़ती जा रही है |
इस वेबसाईट पे मैंने यहाँ का इतिहास, यहाँ से जुडी खबरें, लेख,यहाँ के लोगों का रहन सहन और उनकी समस्याओं को रखने की कोशिश की है |यहाँ की प्रतिभाओं को तलाश के उनके इंटरव्यू ले के उनको विश्व से जोड़ने की कवाएद में अभी तब २१ लोगों के इस प्लेटफार्मसे पेश किया जा चुका है |
जौनपुर शहर की आज की एक बड़ी आवश्यकताओं में इस शहर की डिक्टरेरी का ऑनलाइनहोना काफी दिनों से महसूस किया जा रह था| इस वर्ष जौनपुर सिटी वेबसाइट पे इसका समावेश कर लिया गया है और बहुत से लोग इसका फायदा ले रहे हैं|
जौनपुर के लेखको को प्रोत्साहित करने के लिए जौनपुर ब्लॉगर अस्सोसिअशन की शुरुआत “हमारा जौनपुर” के नाम से की गयी ,जहां से इस शहर के लेखक अपनी बात विश्व के सामने रख सकते हैं |
इस वर्ष जौनपुर सिटी ने अपना एक पेज फसबुकऔर ट्विटर पे शुरू किया है जिससे जुडके अप आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों से इस शहर के बारे में ,यहाँ की समस्याओं के बात चीत कर सकते हैं और अपनी बात अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा सकते हैं |
आप सभी किसी भी प्रकार से हमारे इस काम से जुड़ना चाहते हैं तो हमसे संपर्क कर सकते हैं | आप की समस्याओं और आपकी आवाज़ को विश्व तक अवश्य पहुचाया जाएगा |
आशा है आप सभी को पसंद आएगा.
फसबुक पेज: https://www.facebook.com/jaunpurshahar
ट्विटर पेज : https://twitter.com/CityJaunpur
आभार
एस एम् मासूम
(संचालक )
[rss-slider-on-post setting="1"]

Admin and Owner
S.M.Masoom
Cont:9452060283