Quantcast
Channel: हमारा जौनपुर हमारा गौरव हमारी पहचान
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

होली गयी पिया के वापस जाने के दिन आये - भोजपुरी गीत रेलिया बैरन - डॉ ज्योति सिन्हा

$
0
0


गाँव इत्यादि जैसी छोटी जगहों पे जहां रोज़गार की  समस्या होती है अक्सर मर्द नौकरी के लिए दूर शहरों में जाते हैं अपने परिवार को गाँव में छोड़ के | और छुट्टियों में अपने गाँव आते जाते रहते हैं | ऐसे हालात में पति जब गाँव आता है तो पत्नियाँ खुश होती है लेकिन जब वापस जाने का समय आता है तो दुखी होती है |  भोजपुरी गीत रेलिया बैरन पिया को ले जाय रे "में इसी भाव को दर्शाया गया है जिसे बहुत ही सुंदर अंदाज़ में जौनपुर की डॉ ज्योति सिन्हा ने गाया है |

आप सब भी इसे सुनें और होली की शाम में आनंद उठाएं |



Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>