इस वर्ष आईएएस परीक्षा परिणाम में जौनपुर जिले के तीन मेधावी छात्रो ने बाजी मारी है।
जिसमें जमुहाई पीजी कालेज के प्रवक्ता पीके सिंह के पुत्र सौरभ सिंह ने 46 वां रैक प्राप्त किया है।
वही सुजानगंज की प्रियंका सिंह ने 362 वीं रैक प्राप्त किया है।
सिकरारा के सै0 कासिम आब्दी ने 6 वे प्रयास में आईएएस अफसर बनने में कामयाब हुए।
मिली जानकारी के अनुसार नगर के सुक्खीपुर मोहल्ले के निवासी व जमुहाई पीजी कालेज के प्रवक्ता पी के सिंह के मेधावी पुत्र सौरभ सिंह गहरवार ने पहली बार में 46 वां रैंक प्राप्त किया है। उधर सिकरारा थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव के निवासी सै0 मो0 अकबर के पुत्र कासिम आब्दी ने 6 वे प्रयास में आईएएस अफसर बनने में कामयाब हुए है। उन्होने हाई स्कूल की शिक्षा सेंट पैट्रिक से पास किया था इण्टर अख्तर हसन रिजवी स्कूल से करने के बाद बीएचयू वाराणसी से आईआईटी करने के बाद तैयारी करके 6 बार प्रयास करने के बाद सफलता हासिल किया।
सुजनागंज ब्लाक बजवां बेलवार गांव की निवासी प्रियंका सिंह ने 362 वीं रैक प्राप्त किया है।

Admin and Owner
S.M.Masoom
Cont:9452060283