Quantcast
Channel: हमारा जौनपुर हमारा गौरव हमारी पहचान
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

वेब पत्रकारिता में कामयाबी के उसूल |- एस एम् मासूम

$
0
0

 news portals
वेब पत्रकारिता  को जौनपुर में आये  ५ वर्ष पूरे हो रहे हैं और मेरे अनुसार यह देर से आई और इसका मुख्य कारण यहाँ के पत्रकारों का अंतर्जाल के प्रति जागरूक ना होना भी  माना जा सकता है | 

एक साल कड़ी मेहनत के बाद जिसमे पत्रकारों भाइयों को मिल के समझाना मुख्यतया शामिल ,मुझे कामयाबी मिली और राजेश श्रीवासतव ने इसकी अहमियत समझी और कायाबी के साथ वेब पत्रकारिता करते हुए अपना वेब पोर्टल चला रहे है |

वेब पत्रकारिता में कामयाबी के बहुत से उसूल हैं जिन्हें मैं बार बार इसलिए अपने लेखो और लेक्चर द्वारा समझाता रहता हूँ क्यूँ मैं देख रहा हूँ की मशरूम की तरह वेब और न्यूज़ पोर्टल बन रहे हैं जो प्रिंट मीडिया की तरह ही यहाँ भी खबरें दाल रहे हैं जबकि प्रिंट मीडिया से वेब पत्रकारिता बहुत अलग है |

वेब पत्रकारिता में सबसे अधिक अहमियत हुआ करती हैं प्रमाणिक और सकारात्मक ख़बरों के देने  की | दूसरी अहमियत होती है ख़बरों को खुद तलाश करके डालने की ना की मीडिया सेंटर की ख़बरों को एक ही शब्दों में हर जगह  डालते रहेने  की | और तीसरी और सबसे अहम् शर्त यह होती है की आपका पोर्टल न्यूट्रल रहे और सामाजिक सरोकारों को ध्यान में रखते हुए खबर दे या अन्य शब्दों में कह सकते हैं की खबर ऐसी हो जो केवल सूचना भर ना हो बल्कि उसके साथ समस्या का समाधान भी हो | वेब पत्रकारिता में अपना या पराया जैसा कोई भेदभाव इसकी साख को कम कर देता है और पाठको की संख्या को कम देता है जो किसी भी वेबसाईट के लिए बुरी खबर हुआ करती है |



 Admin and Founder 
S.M.Masoom
Cont:9452060283

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>