राजधानी के अमौसी एयरपोर्ट से देश के कई शहरों के लिए अब सीधी उड़ान की सुविधा मिलेगी। इनमें से कई दूसरे प्रदेशों की राजधानियां हैं।
-अब लखनऊ से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लिए सीढ़ी फ्लाइट मिलेगी।
– राजस्थान की राजधानी जयपुर के लिए भी सीढ़ी फ्लाइट की व्यवस्था है।
– उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के लिए भी सीढ़ी हवाई सेवा शुरू की गयी है।
– वही इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण उड़ान बिहार की राजधानी पटना के लिए है। जिससे लोग पटना जाने के लिए सीधी उड़ान भर सकते हैं।
इसके साथ ही देहरादून की उड़ान के लिए यात्रियों की संख्या ठीक रही तो कुछ समय बाद दोनों राजधानियों के बीच एक फेरा और बढ़ा दिया जाएगा। यह घोषणा एयर इंडिया के चेयरमैन अश्वनी लोहानी ने लखनऊ से भोपाल, जयपुर और देहरादून के लिए विमान सेवा के उद्घाटन पर कहीं।
मौजूदा समय जो उड़ानें हैं वो लखनऊ से पटना और आगे कोलकाता तक हैं। कुछ दिल्ली से कोलकाता की उड़ानें हैं जो पटना भी उतरती हैं। ऐसे में लखनऊ से जाने पटना जाने वाले यात्रियों को अक्सर सीट नहीं मिलतीं। सीट होती भी हैं तो उनकी कीमतें बहुत ज्यादा रहती हैं। ऐसे में लखनऊ-पटना के बीच विमान सेवा शुरू हो जाएगी तो इसका लाभ यहां के यात्रियों को मिलेगी।
![]()
-अब लखनऊ से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लिए सीढ़ी फ्लाइट मिलेगी।

– उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के लिए भी सीढ़ी हवाई सेवा शुरू की गयी है।
– वही इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण उड़ान बिहार की राजधानी पटना के लिए है। जिससे लोग पटना जाने के लिए सीधी उड़ान भर सकते हैं।
इसके साथ ही देहरादून की उड़ान के लिए यात्रियों की संख्या ठीक रही तो कुछ समय बाद दोनों राजधानियों के बीच एक फेरा और बढ़ा दिया जाएगा। यह घोषणा एयर इंडिया के चेयरमैन अश्वनी लोहानी ने लखनऊ से भोपाल, जयपुर और देहरादून के लिए विमान सेवा के उद्घाटन पर कहीं।
मौजूदा समय जो उड़ानें हैं वो लखनऊ से पटना और आगे कोलकाता तक हैं। कुछ दिल्ली से कोलकाता की उड़ानें हैं जो पटना भी उतरती हैं। ऐसे में लखनऊ से जाने पटना जाने वाले यात्रियों को अक्सर सीट नहीं मिलतीं। सीट होती भी हैं तो उनकी कीमतें बहुत ज्यादा रहती हैं। ऐसे में लखनऊ-पटना के बीच विमान सेवा शुरू हो जाएगी तो इसका लाभ यहां के यात्रियों को मिलेगी।

Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283