Quantcast
Channel: हमारा जौनपुर हमारा गौरव हमारी पहचान
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

दीवान काशी नरेश खान बहादुर अली जामिन |-जौनपुर के शाही और ज़मीनदार घराने- भाग ३

$
0
0
जौनपुर का इतिहास शाही घरानों और ज़मींदार घरानों से भरा पड़ा है | बहुत से  घराने ऐसे हैं जो  देश के दुसरे हिस्सों में या विदेश में जा के बस गए लेकिन बहुत से ऐसे घराने से जुड़े लोग आज भी जौनपुर में रहते हैं | मैं इस श्रेणी में अब तक राजा जौनपुरके घराने और ज़ुल्क़द्र खान बहादुर सय्यद  मोहम्मद नासिर अली के घराने के बारे में   इस जौनपुर की पहली वेबसाईट से बता चुका हूँ जिसे आप लोगों ने  सराहा भी  | 


इसकी अगली कड़ी में आज आपके सामने  पेश है दीवान काशी नरेश खान बहादुर अली जामिन के घराने की कुछ बातें |
सय्यद  अली जामिन का जन्म सन १८८४ में हुआ जो जौनपुर  कजगांव के  रहने वाले थे | कजगांव  का पुराना नाम  सदात मसौंडा था | खान बहादुर अली जामिन उस घराने से ताल्लुक रखते थे जिसके पुरखे हमेशा से काशी नरेश के यहाँ उच्च पदों पे रहे और  बनारस स्टेट  के काम काज में अहम् भूमिका निभाते रहे थे |


उन्होंने अपना करियर डिप्टी कलेक्टर ही हैसीयत से शुरू किया और सन १९३९ में काशी  नरेश राजा आदित्य नारायण सिंह ने अली जामिन को दीवान काशी  नरेश बना दिया | अपने अंतिम समय में राजा आदित्य नारायण सिंह ने दीवान अली जामिन साहब को बुलाया और अपने १२ साल के पुत्र विभूति नारायण का हाथ उनके हाथ में दे दिया | जुलाई १९47 में विभूति नारायण  के हाथ में काशी  की सत्ता दे दी गयी |

सय्यद अली जामिन परिवार के साथ |
१९४८ में खान बहादुर दीवान काशी नरेश अली जामिन को  रामनगर में अपने भाषण के दौरान दिल का दौरा पड़ा उसके बाद अपनी खराब सेहत के कारण उन्होंने  त्यागपत्र दे दिया और मुरादाबाद अपने परिवार के साथ रहने लगे ,जहां उनका देहांत सन १९५५ में हुआ |


16 सितम्बर १९४८ को दीवान  काशी नरेश अली जामिन के त्यागपत्र देने के बाद हादी अखबार ने लिखा बनारस राज्य एक हिन्दू राज्य होने के बाद भी अधिकतर वहाँ के दीवान जौनपुर के सय्यिद हुआ करते थे जिनके बनारस स्टेट में बहुत अधिक अधिकार प्राप्त थे और स्येद अली जामिन  उनमे से अंतिम दीवान थे |

आज भी जौनपुर का यह सय्यिद शाही घराना जौनपुर के कजगांव में रहता है जिसके अधिकतर लोग रोज़ी रोटी के सिलसिले में देश के बहार अन्य शहरों में और अन्य देशों में बस गए हैं | यह सभी लोग वर्ष में एक बार अपने वतन कजगांव जौनपुर अवश्य आते हैं जहां उनका पुश्तैनी घर और कुछ रिश्तेदार रहा करते हैं |

Ref: From the depth of memories  -A Family Saga – By Rubab Naqvi-Published VK Canada.

यह किताब जल्द ही www.hamarajaunpur.com aur www.jaunpurcity.inपे ऑनलाइन होगी  |

From the Depth of Memories - A Family saga by Rabab Zamin . Royal families of Jaunpur.


खान बहादुर दीवान काशी नरेश अली जामिन साहब की बेटी से  बातचीत  आप भी सुनें |



Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

Trending Articles