Quantcast
Channel: हमारा जौनपुर हमारा गौरव हमारी पहचान
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

जानिए जौनपुर के मोहल्ले सदल्लीपुर इतिहास ?

$
0
0
जौनपुर में अधिकतर मुहल्लों का नाम शर्क़ी समय में या उसके बाद आये सूफी संतों के नाम पे पड़ा है जिसे उन्होंने खुद बसाया था या उनकी याद में उस मोहल्ले का नाम रखा गया जहां वे रहा करते थे |  ऐसे ही एक मोहल्ला है सदल्लीपुर जिसका सही नाम है सय्यद अली पुर जो एक सय्यद संत सय्यद अली दाऊद के नाम पे पड़ा है जिनकी नस्लें आज भी पानदरीबा इलाक़े में रहा करती है | 



सय्यद अली दाऊद एक मसहूर संत थे लाल दरवाज़ा मस्जिद के मदरसे में पढ़ाते थे और उनको बीबी राजे ने चित्रसारी के पास रहने को घर और कुछ गाँव दिए थे | आज यह इलाका जहां सय्यद अली दाऊद रहा करते थे मुहम्मद हसन कॉलेज पे पीछे पड़ता है जिसका नाम आज बी सदल्ली पुर (सय्यद अली पुर) है और यंही पे सय्यद अली दौड़ क़ुतुबुद्दीन साहब की कब्र भी मौजूद है जिसपे कुछ हिन्दू घर चादर और फूल आज भी अकीदत से चढाते हैं |REF: Tajalli e Noor  and Ibid


 https://www.youtube.com/user/payameamn?sub_confirmation=1


 Chat With us on whatsapp
 Admin and Founder 
S.M.Masoom
Cont:9452060283

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>