बहुत दिनों से चर्चा में बनी हुयी इस शंका का आज अंत हो गया जब ख़बरों में आया कि आज नामांकन पत्रों की जाच में मछलीशहर संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्यासी राम चरित्तर निषाद का नामांकन पत्र और उनका जति प्रमाण पत्र सही पाया गया जिसके कारण इस सीट पर भाजपा प्रत्यासी के रुप मे नामांकन दाख़िल करनें वाले अनीता, बांकेलाल,डा0 विजय सोनकर शास्त्री, सोमारू राम समेत 11 लोगो के पर्चे आर ओ राधेश्याम ने निरस्त कर दिया है।
↧