जौनपुर जिले के शाहगंज तहसील में अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में अमरण अनशन पर बैठे पप्पू पंडित की हालत आज करीब १०:३० बजे विगड़ गई है। उन्हें पहले उल्टी की शिकायत हुई उसके बाद वे बेहोश हो गए है। अनशनकारी की हालत ख़राब होने से तहसील प्रशासन में हड़कम्प मच गया है उधर कस्बे के लोगो में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है। फ़िलहाल पप्पू का इलाज शाहगंज सामुदायिक स्वस्थ केंद्र पर चल रहा है।
मामूल हो कि शाहगंज में हो रही विद्युत कटौती के विरोध में कस्बे के जागरूक नगरिक तीन से तहसील परिसर में क्रमिक अनशन पर थे। उनकी मांगे पूरी नही हुई तो बुद्धवार से आशीष अग्रहरि और पप्पू पंडित अमरण अनशन शुरू कर दिया है । अनशन के 24 घंटे के भीतर ही पप्पू की हालत विगड़ गई है|
मामूल हो कि शाहगंज में हो रही विद्युत कटौती के विरोध में कस्बे के जागरूक नगरिक तीन से तहसील परिसर में क्रमिक अनशन पर थे। उनकी मांगे पूरी नही हुई तो बुद्धवार से आशीष अग्रहरि और पप्पू पंडित अमरण अनशन शुरू कर दिया है । अनशन के 24 घंटे के भीतर ही पप्पू की हालत विगड़ गई है|