इराक में आतंकवादी गुटों द्वारा हो रहे ज़ुल्मो सितम और बरबरियत के खिलाफ नगर के जामिया इमाम जाफ़र सादिक के सभागार में जलसा हुआ जिसमे इराक के नागरिको की जान माल की हिफाज़त और इमाम अली, इमाम हुसैन और उनके परिजनों के रौजो की हिफाज़त के लिए दुआए तवस्सुल पढ़कर दर्जनों धार्मिक गुरुओ के साथ बड़ी संख्या में लोगो ने दुआ किया || दुआ के दौरान लोगो की आंखे आंसुओ से तर हो गयी | इस मौके पर सदारत करते हुए जामिया इमाम जफ़र सादिक के सरबराह धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन जैदी ने कहा की इस्लाम में दहशत गर्दी का कोई भी स्थान नहीं है|
ईरान में शिया समुदाय के ऊपर आतंकी हमले के विरोध में जनपद के सभी शिया आज 19 जून को कल्लू इमामबाड़े में इकट्ठा होंगे। जनपद भर के शिया समुदाय के लोग चहारसू चौराहा, शाहीपुल, ओलन्दगंज होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे। वहां जिलाधिकारी को अपनी मांग के संबंध में पत्र दिया जाएगा। यह जुलूस अहतुल्लाह सैय्यद अली सिस्तानी साहब इराक के निर्देश पर निकाला जा रहा है। यह बातें प्रिंसिपल नासिरिया अरबी कालेज मौलाना महफूजुल हसन खां ने मंगलवार को कालेज में पत्रकार वार्ता में कही।कहा कि यह शांति जुलूस होगा। जिसमें आतंकवाद, दहशतगर्दी के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी। जुलूस में पूरे जिले से महिलाएं, पुरुष व बच्चे इकट्ठा होंगे। मौलाना ने सिर्फ शिया ही नहीं बल्कि हर वर्ग से गुहार लगाई है कि जो आतंक के खिलाफ लड़ाई लड़ना चाहता है वह सभी लोग इसमें हिस्सा लेकर सहयोग कर सकते हैं।