Quantcast
Channel: हमारा जौनपुर हमारा गौरव हमारी पहचान
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

जौनपुर की सड़कों पे उतरा जन सैलाब बोला "आतंकवाद खतरनाक हैं |

$
0
0







दुनियाभर में शिया समुदाय पर हो रहे हमले के विरोध में आज जौनपुर के शिया मुसलिम संगठनों ने बडी मात्रा में एकत्रित होकर शहर में जुलुस निकाला, जुलुस में बडी मात्रा में महिलाएं भी सम्मिलित रही, युवाआें के हाथ में "आतंकवाद खतरनाक हैं", "आतंकवाद मुर्दाबाद"जैसी तख्तिया दिखी| 


जौनपुर । इराक में हो रहे शिया समुदाय के कत्लेआम के विरोध में जौनपुर के शियाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। जिले भर से हजारों शिया महिलाओं, बच्चों और पुरूषों ने नगर में जुलूस निकालकर आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद शिया धर्म गुरू महफूजुल हसन के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग है कि इराक में हो रहा कत्लेआम फौरन बंद किया जाए। भारत सरकार इसके लिए हस्तक्षेप करे।

 जौनपुर शहर के उलेमा व इमाम हुसैन से मोहब्बत करने वाले ने सुबह नौ बजे से आतंकवाद के खिलाफ विशाल जुलूस निकला । यह जुलुस चहारसू चौराहा, शाही पुल, ओलंदगंज जोगियापुर होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर जनसभा में तब्दील हो  हो गया । सभा को सम्बोधित करते हुए शिया धर्म गुरु मौलाना सफ़दर हुसैन जैदी ने कहा कि इराक में  फिरका परस्त ताकते इमाम हुसैन के चाहने वालो का कत्ले आम कर रहे है। इन दहसतगर्ज  का मुहतोड़ जवाब देने के लिए  हिंदुस्तानी हुकूमत  से गुजारिश करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर ठोस कदम उठाकर बेगुनाहो का हो कत्ल को रोकने का काम करे  ।

 इस मौके पर मुख्य रूप से असलम नकवी, मौलाना मुस्तफा, इस्लामी, मो. आबिद, मो. फजले अब्बास, मो. तनवीर हसन खां, मिर्जा जावेद सुल्तान , अंजार कमर , माजिद , हसनैन कमर समेत भारी संख्या में महिलाये बच्चे जवान शामिल रहे । 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>