दुनियाभर में मुसलमानों पे आतंकवादियों द्वारा हो रहे हमले के विरोध में आज जौनपुर के शिया मुसलिम संगठनों ने बडी मात्रा में एकत्रित होकर शहर में जुलुस निकाला, जुलुस में बडी मात्रा में महिलाएं भी सम्मिलित रही, युवाआें के हाथ में "आतंकवाद खतरनाक हैं", "आतंकवाद मुर्दाबाद"जैसी तख्तिया दिखी|
इस जुलुस को सभी जौनपुर के लोगों से सहयोग दिया और नारा लगाया "आतंकवाद के खिलाफ मुसलमानों एक हो एक हो "