Quantcast
Channel: हमारा जौनपुर हमारा गौरव हमारी पहचान
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

पीस, लव और अण्डरस्टैण्डिंग

$
0
0

जौनपुर। लायंस क्लब द्वारा विश्व शांति के लिये वृहद स्तर पर प्रयास किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत पीस पोस्टर प्रतियोगिता व सेमिनार का आयोजन हुआ जिसका विषय ‘पीस, लव और अण्डरस्टैण्डिंग’ था। पीस पोस्टर प्रतिायोगिता में स्कूली बच्चांे ने अपनी कला के माध्यम से शांति का पैगाम दिया जहां कुल 75 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर विजेताओं को मुख्य अतिथि आरक्षी अधीक्षक पवन कुमार ने शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जिसमें रिपिका सोनी प्रथम, रंगोली सिंह द्वितीय व काजल सिंह व कशिका संयुक्त रूप से तृतीय रहे।


इस दौरान आयोजित सेमिनार में संस्थाध्यक्ष सै. मोहम्मद मुस्तफा ने अतिथियों का स्वागत करते हुये कहा कि क्लब का उद्देश्य वर्तमान एवं भविष्य में शांति बनी रहे। मुख्य अतिथि श्री कुमार ने क्लब के कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि समाज के हर वर्ग व सभी लोगों को शांति के लिये चिंतन करना चाहिये। इसे अलावा मुख्य वक्ता मेथली सिंह मण्डल चेयर पर्सन पीस पोस्टर, जोन चेयरमैन डा. क्षितिज शर्मा, निर्णायक मण्डल की सदस्य ज्योति कपूर, ममता उपाध्याय, शर्मिला सिन्हा, मिदहत फात्मा, महेन्द्रनाथ सेठ, सोमेश्वर केसरवानी, शशांक गुप्ता, राकेश जायसवाल, सोनी जायसवाल, शादां काजमी, निलिमा उपाध्याय, राशिद रिजवी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>