Quantcast
Channel: हमारा जौनपुर हमारा गौरव हमारी पहचान
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

डिजिटल मार्केटिंग से बढ़ते रोज़गार के अवसर |

$
0
0
आज डिजिटल मार्केटिंग और सोशल मार्केटिंग द्वारा बिज़नस डेवलपमेंट का ज़माना है क्यूँ की कम खर्च में आप अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करते हुए उसके बार में लोगों को आसानी से बता सकते है  और अपना बिसिनेस बढ़ा सकते हैं | डिजिटल मार्केटिंग  केवल लोगों तक आपके बिज़नस को पहुंचाने में ही सहायक नहीं है  बल्कि ग्राहक के मिज़ाज, उसकी पसंद और उनकी आवश्यकताओं को भी आप तक आसानी से पहुंचा देती है | 


डिजिटल मार्केटिंग और सोशल मार्केटिंग  आज दुनिया भर में एक बड़ा बिज़नस और रोज़गार का ज़रोया बन के उभरा है जसके लिए आपके पास डिजिटल इमेज मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग, मोबाइल मार्केटिंग, डिजिटल एडवरटाइजमेंट सेल्स, एफीलेट मार्केटिंग, कंटेंट मार्केटिंग के अलावा ऑनलाइन पब्लिक रिलेशन्स, सोशल मीडिया, सर्च इंजन ऑप्टीमाइजेशन इत्यादि में महारत होनी चाहिए | मानव संसाधन विशेषज्ञों ने आज दुनिया को यहाँ बता दिया की आज दुनिया भर में ज्यादा से ज्यादा कंपनियां कारोबार बढ़ाने के लिए इंटरनेट और सोशल मीडिया का फायदा उठा रही हैं| 


जौनपुर आज एक तरक्की की तरफ जाता हुआ शहर है नए पुराने व्यापारियों के लिए अब यह जानना भी आवश्यक होता जा रहा है की ग्राहक चाहता क्या है और कैसे उसकी पसंद को अपने व्यापार के बढाने में उपयोग किया जाए ? जौनपुर में डिजिटल मार्केटिंग की मांग एवं डिजिटल मार्केटिंग के साथ करियर के क्या-क्या विकल्प हैं इस पे भी विचार करने की आवश्यकता है |


हमारा जौनपुर डॉट कॉम और जौनपुर सिटी डॉट इन डिजिटल आउटसोसिर्ंग,आनलाईन विज्ञापन, सोशल मीडिया और वेबसाइट डिजाइन के जानकार लोगों द्वारा चलाई जाने वाली जौनपुर की पहली वेबसाइट है जिसका मकसद जौनपुर को तरक्की की और ले  जाना और जौनपुर की आवाज़ को विश्व तक पहुंचाना है |


इस सुविधा की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए "जौनपुर बाज़ार "के नाम से एक फेसबुक पेज भी बनाया गया  है जो आपकी मदद जौनपुर के व्यापार को बढाने , लोगों तक पहुंचाने और ग्राहकों की पसंद को डिजिटल मार्केटिंग और सोशल मार्केटिंग ,आनलाईन विज्ञापन,सोशल मीडिया और वेबसाइट डिजाइन की सर्विसेज द्वारा किया करती है |


आज बहुत से लोग जानकारी की कमी होने के कारन गलत हाथों में फँस जाते हैं और वेबसाइट इत्यादि बनवा के सोंचते हैं की अब उनका व्यापार लोगों तक पहुंचेगा लेकिन नतीजा नहीं आने पे सोंचने लगते हैं इसका कोई फायदा नहीं | उन्हें यह जान लेना चाहिए की वेबसाइट बनवा लेना या फेसबुक इत्यादि पे अपना प्रोफाइल बना लेने से कुछ फायदा नहीं होता यदि आप को उसे दूसरों तक पहुँचाना नहीं आता | डिजिटल मार्केटिंग और सोशल मार्केटिंग  हकीकत में नाम है अपनी वेबसाइट , अपने व्यापार इत्यादि को एक मेसेज से हजारों करोड़ों लोगों तक पहुंचाना और उनकी पसंद ना पसंद को जान लेना |


व्यापार बढाने और रोज़गार के अधिक अवसरों के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमारा जौनपुर डॉट कॉम और जौनपुर सिटी डॉट इन टीम से आप संपर्क कर सकते हैं जिसके लिए आप "जौनपुर बाज़ार "  फेसबुक पेज का इस्तेमाल कर सकते हैं या सीधे इ मेल और फ़ोन से संपर्क स्थापित कर सकते हैं|

एस एम् मासूम 

जौनपुर सिटी डॉट इन 
हमारा जौनपुर डॉट कॉम
इंडिया केयर डॉट इन
जौनपुर बाज़ार 
Jaunpur City Official Page

Admin


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>